CG ब्रेकिंग "कांग्रेस पार्टी ने जारी की छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्षों की नई सूची...इनको पुनः मिली जिम्मेदारी... देखें?

CG ब्रेकिंग "कांग्रेस पार्टी ने जारी की छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्षों की नई सूची...इनको पुनः मिली जिम्मेदारी... देखें?



नयी दिल्ली, 28 नवंबर 2025

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी 41 जिलों के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

AICC द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह नियुक्ति संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत की गई है। इस अभियान में प्रत्येक जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों ने विस्तृत समीक्षा की, स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद किया और अपनी रिपोर्ट उच्च नेतृत्व को सौंपी। इन रिपोर्टों के आधार पर वन-टू-वन चर्चा के बाद जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया गया।

नई सूची के अनुसार —

कोरिया जिले में श्री प्रदीप कुमार गुप्ता को जिला अध्यक्ष बनाया गया।

बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव, जशपुर, जांजगीर-चांपा, कांकेर, बस्तर, धमतरी, महासमुंद सहित सभी जिलों में नये अध्यक्षों की घोषणा की गई है।

कई जिलों में युवाओं एवं सक्रिय संगठन पदाधिकारियों को अवसर दिया गया है, जिससे संगठन में नई ऊर्जा आएगी।


कांग्रेस ने कहा कि नई टीमों से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने और आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए मजबूती से काम करने की उम्मीद है।

AICC के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ये नियुक्तियाँ पूरी पारदर्शिता एवं विस्तृत समीक्षा प्रक्रिया के बाद की गई हैं, ताकि संगठन को सर्वोत्तम नेतृत्व मिल सके।



 

To Top