CG कोरिया "माननीय विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े जी - सुन लीजिए 8 सालों से अधूरे भवन की गुहार...? क्या अपनी ही घोषणा को आप भूल गए - विधायक महोदय जी...? समाज की आखिरी उम्मीद - विधायक भईयालाल राजवाड़े की जीत... देखें?

CG कोरिया "माननीय विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े जी - सुन लीजिए 8 सालों से अधूरे भवन की गुहार...? क्या अपनी ही घोषणा को आप भूल गए - विधायक महोदय जी...? समाज की आखिरी उम्मीद - विधायक भईयालाल राजवाड़े की जीत... देखें?


 @छत्तीसगढ़///संतोष सिंह सूर्यवंशी)

यह मामला जनपद पंचायत क्षेत्र बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत डकईपारा का मामला सुर्खियों में है, जहां 7 सालों से ज्यादा का समय हो गया है , मगर सामाजिक भवन पूरा नहीं हो सका जिसकता कारण जनता और वर्तमान विधायक भईयालाल राजवाड़े जी भी जानना चाहते होंगे |

जनता बीजेपी वर्तमान विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े जी से यह जानना चाहती है कि आपके द्वारा दिया गया सामाजिक भवन आखिर किसकी लापरवाही से अभी तक नहीं बन पाई है , क्या आप भी इसकी जांच या जानकारी लेना भी चाहते..?

आखिर क्या समाजिक कार्यों में समाज उस भवन का उपयोग करता तो समाज विधायक श्री भईयालाल जी का सदैव आभार नहीं जताता..?


आपको बता दें कि पूर्व में जब बीजेपी की सरकार थी ,उस समय मंत्री हुआ करते थे विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े जी तब उनके मद से हरिजन भवन के नाम से ग्राम पंचायत डकईपारा में एक भवन समाज के मांग से दिया गया , जिसकी निर्माण ऐजेंसी पंचायत थी , काम शुरू भी हुआ मगर कब भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया , न तो समाज को पता चला न ही वर्तमान विधायक भईयालाल जी को, जिससे समाज के लोग काफी नाराज हुए |

आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 से ग्रामीण वर्तमान विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े जी से मीडिया के माध्यम से मांग करता है कि , समाजिक भवन को पूर्ण कराने की मांग और जरुर को समझते हुए और चिंतन करे , आखिर इतने वर्षों से समाज की जरूरत और समाजिक कार्यों में भवन काम आता जो अधूरे होने पर काम नहीं आई|


आखिरी उम्मीद का मतलब समाज का यह अर्थ था कि - 5 साल से कांग्रेस की सरकार रही , भवन अधूरा रहा, फिर मांग पत्र पर कांग्रेस ने कोई सुनवाई नहीं की , और भवन पूरा नहीं हुआ अधूरी रही, तब जाकर ग्रामीणों ने ठाना की फिर से माननीय विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े जी को जितना है और भवन की अधूरी व्यवस्था को पूर्ण करना है, जहां तक कुछ और राशि की जरूरत पड़ी तो समाज तैयार रहेगा , विधायक महोदय जी के आदेशों को पालन करने के लिए |


आगे देखने वाली बात होगी कि क्या माननीय विधायक महोदय श्री भईयालाल राजवाड़े जी इस पर जनसुनवाई करभवन को पूर्ण करा पाते है कि नहीं...?

यह आवेदन कांग्रेस शासन काल में लिखी गई थी - लिखने वाले सम्मानित आदरणीय शोभित राम , डिप्टी रेंजर जी का निधन हो चुकी है - 


To Top