सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की अस्पताल पहुंचते ही मौतI

सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की अस्पताल पहुंचते ही मौतI

शशि रंजन सिंह


जरही.अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग में सोनगरा के समीप सकलपुर मोड़ पर शुक्रवार दोपहर हुए सड़क दुर्घटना में जरही निवासी आई डी तिवारी जी की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार जरही बंशीपुर निवासी आई डी तिवारी अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सी जेड 4367 में सवार होकर अंबिकापुर की ओर जा रहे थे तभी सकलपुर के समीप पेट्रोल टैंकर क्रमांक सीजी 29 ए 4555 जो कि बनारस की ओर जा रही थी ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी गई दोनों वाहनों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत से मोटरसाइकिल में सवार आईडी तिवारी बीच सड़क पर जा गिरे दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिचितों द्वारा घायल अवस्था में उन्हें अंबिकापुर अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचते ही आईडी तिवारी जी ने दम तोड़ दिया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं पक्की सड़क पर गिरने के कारण उनके शरीर के कई हिस्सों पर गहरी चोट लगी थी घटना की सूचना मिलते ही भटगांव थाना के स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे थे और घायल को परिचितों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया था। आई डी तिवारी नगर पंचायत जरही के जाने माने प्रतिष्ठित व्यक्ति थे जो अपने मधुर भाषा और व्यवहार कुशलता के लिए नगर में जाने जाते थे इस दुखद घटना के कारण परिजनों सहित जरही बंशीपुर के परिचित लोगों में शोक का माहौल निर्मित है।
To Top