@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)सूरजपुर/ जरही:- पुलिस हेडक्वार्टर, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित पर सूबेदार /एस. आई. /प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा- 2021 में नगर पंचायत जरही के एक्स आर्मी लकेश्वर यादव सब- इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने से परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल है। लकेश्वर यादव ने 2002 से 2018 तक 16 वर्ष आर्मी मे सेवाएं दी हैं, वर्तमान समय पर 2019 से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (भटगांव) मे सिक्युरिटी गार्ड के पद पर पदस्थ हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भटगांव के शाखा प्रबन्धक नरोत्तम अमत ने सब इंस्पेक्टर बनने पर बधाई एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं, और नरोत्तम अमित ने कहा कि लकेश्वर यादव की धैर्य, परिश्रम, लगन और मेहनत निरंतर नियमित सही दिशा में अभ्यास ने यह सफलता दिलाई है।
लकेश्वर यादव बताया कि हमारे शाखा प्रबन्धक नरोत्तम अमत ने समय-समय पर पढ़ाई करने में सहयोग किया हैं, जिससे आज यह मुकाम हासिल हुआ हैं।
एसआई परीक्षा में सूरजपुर के लकेश्वर यादव का सब इंस्पेक्टर में हुआ चयन, SBI के शाखा प्रबन्धक नरोत्तम अमत ने दी बधाई
December 05, 2024
Share to other apps