डॉ राजेश गुप्ता राज्यपाल हाथों डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित I

डॉ राजेश गुप्ता राज्यपाल हाथों डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित I

शशि रंजन सिंह




शशी रंजन सिंह

सरगुजा:--सरगुजा.जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता को आईएसबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा रायपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल माननीय रमन डेका जी के हाथों डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया यह उपाधि डॉक्टर राजेश गुप्ता को उनके रिसर्च एंटोमोलॉजी रोल ऑफ इंसेक्ट ऑन वेक्टर बर्न डिजिजेस इन सरगुजा छत्तीसगढ़ के लिए प्रदान किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता को आई. एस. बी. एम. विश्वविद्यालय, रायपुर, छ.ग ने डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफी की उपाधि प्रदान की है जिला मलेरिया अधिकारी डॉ गुप्ता को यह उपाधि लाइफ साइंस संकाय के अंतर्गत उनके शोध कार्य एंटोमोलॉजी विषय पर प्रदान की गई है |डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि यह शोध सरगुजा संभाग में अति संवेदनशील वेक्टर जनित रोगों मलेरिया, डेंगू एवं फाइलेरिया के रोगवाहक (मच्छर) की प्रजातियों की पहचान, फीडिंग, ब्रीडिंग एवं रेस्टिंग बिहेवियर्स एवं रोगवाहक प्रजातियों के रिचनेस मैट्रिक्स, एबंडेन्स एवं डिस्ट्रीब्यूशन पर केंद्रित है| यह शोध प्रबंध न केवल पब्लिक हेल्थ एंटोमोलॉजी के विद्यार्थियों और भविष्य के शोधार्थियों व वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम में उपयोगी साबित होगा। डॉ राजेश गुप्ता को इस उपाधि के प्राप्त होने पर उनके परिवारजनों व मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दी है ।
To Top