CG कोरिया "बच्चों की ठंड से न रुके पढाई... जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को दिया ईनाम और गर्म कपड़े... इस नेक पहल की जमकर हो रही चर्चा... देखें?

CG कोरिया "बच्चों की ठंड से न रुके पढाई... जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को दिया ईनाम और गर्म कपड़े... इस नेक पहल की जमकर हो रही चर्चा... देखें?


@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)

बैकुंठपुर जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता जी सुदूर स्कूलों का किया दौरा, जिसमे प्रत्येक बच्चों से पढ़ाई के बारे में लिया जानकारी, दिए कई आवश्यक निर्देश|

      निरीक्षण के दौरान दिया इनाम 

एक कक्षा आठवीं के बच्चे फरहान से 19 का पहाड़ा पूछा , जिसमें बच्चे ने फ़र्राटे से 19 का पहाड़ा पढ़ कर सुनाया, जिसको सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रसन्न होकर हुए, और तत्काल बच्चे की हौसला बढ़ाने के लिए ज्ञानि बच्चे को ₹500 की राशि प्रदान किया|


शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने इस तरह का तरकीब अपना कर न केवल बच्चों का हौसला अफजाई किया बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता उच्च हो अच्छा हो के लिए अच्छा संदेश दिया, इस अवसर पर प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं माध्यमिक शाला के सभी शिक्षक शिक्षण सीएससी अशोक गुप्ता उपस्थित रहे, तथा उन्होंने कहा जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता जी के द्वारा इस प्रयास का हम स्वागत करते है, और हमें जो भी दिशा निर्देश मिलेगी हम उसका तत्काल पालन करेंगे |

 

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण 

आगे जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता जी ने उन्नयन माध्यमिक शाला बालक पटना में निरीक्षण किया , और जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता जी ने एक पूरे प्रदेश में *नेक कार्य* का संदेश देते हुए अपने कर कमलो द्वारा बच्चों को ठंड से बचने के लिए सभी बच्चों को गर्म कपड़े वितरण किए गए, और भी कई स्कूलों में वितरण करने की बात कही ।

 

*ग्रामीणों ने बताया नेक कार्य* 

बच्चों को गर्म कपड़े वितरण करना , काफी अच्छी बात है, आने वाले समय में ठंड काफी बढ़ेगी जिसमें बच्चों को काफी ठंड से बचने में मदद मिलेगी, जिससे बच्चे उचित समय पर शाला आकर अच्छी पढ़ाई करेंगे, जिसके परिणाम स्वरूप परीक्षा में अच्छे नंबर आएंगे, और जिले का नाम आगे चलकर बच्चे रौशन करेंगे|

 

जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि - बच्चों के भविष्य के लिए हम काफी चिंतित है, जिला प्रशासन सदैव चाहती है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ उनकी जितनी भी मदद समय- समय पर हम कर सकते है ओ हम करेंगे , ताकि क्षेत्र में कोई भी बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें, ठंडी - गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए ,हम जितनी मददत कर सकेंगे ओ करेंगे, और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना जिला प्रशासन सदैव करेगी |


 *इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, पटना के वरिष्ठ नागरिक सम्माननीय जवाहरलाल जी गुप्ता MIS प्रशासक शिक्षा श्री विनय मोहन भट्ट संस्था के प्रधान पाठक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं , एवं अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे

To Top