CG कोरिया "संभागीय अध्यक्ष "अशोक लाल कुर्रे" के नेतृत्व में नवनियुक्त पुलिस अधिक्षक IPS रवि कुमार कुर्रे का किया गया स्वागत् सम्मान... कई विष्यों पर हुई विस्तृत चर्चा...देखें?

CG कोरिया "संभागीय अध्यक्ष "अशोक लाल कुर्रे" के नेतृत्व में नवनियुक्त पुलिस अधिक्षक IPS रवि कुमार कुर्रे का किया गया स्वागत् सम्मान... कई विष्यों पर हुई विस्तृत चर्चा...देखें?


 @संतोष सिंह सूर्यवंशी//छत्तीसगढ़)

     आज 13 दिसंबर 24 को रविदास समाज जन-कल्याण सरगुजा संभाग (छ.ग.) के संभागीय अध्यक्ष अशोक लाल कुर्रे जी के नेतृत्व में नवपदस्थ कोरिया IPS पुलिस कप्तान, रवि कुमार कुर्रे जी का स्वागत सम्मान किया गया ।



         सर्व प्रथम आज रविदास समाज के पदाधिकारी मिलकर पुलिस अधिक्षक महोदय को माल्यार्पण कर गुलदस्ता भेट किया गया और मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया गया। और मिलकर समाज की दशा और दिशा पर विस्तृत चर्चा किया गया। 




समाज ने कहा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम सदैव करेंगे सहयोग 

समाज में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए समाज ने उचित कदम उठाने को लेकर, पुलिस व्यवस्था को सदैव सहयोग प्रदान करनी की बात कही ,जिसमें मुख्य रूप से नसे का प्रयोग, आपराधिक मामला, अवैध धंधे, आदि किसी भी प्रकार का गलत कार्य समाज में न फैले इस लिए संपूर्ण सभ्य समाज इन कार्यों का विरोध करेगा, समाज जागरूक  हो कर पुलिस कार्यवाही में इन जैसे गलत कार्यों को करने वालों के ऊपर कटोरता से कार्यवाही हो , और किसी भी प्रकार निर्दोष व्यक्ति न फंसे, और सदैव समाज ने कहा कि पुलिस को सहयोग करने के लिए हम आगे आयेंगे|

 

      भेट मुलाकात कार्यक्रम में कोरिया जिलाध्यक्ष  डी एल भास्कर जी, यूवा जिलाध्यक्ष राजमन रवि जी, कोषाध्यक्ष धर्मजीत सोनवानी जी, अशोक कुमार सोनवानी जी, पारस राम कुर्रे जी, नोखे कुर्रे जी, संतोष कुर्रे जी, अशोक सोनवानी जी, सूरज सूर्यवंशी जी, संजय कुमार जी, माया सोनवानी जी, अक्षत कुमार रवि जी ,सचिन सोनवानी जी के साथ -साथ समाज के लोग उपस्थित रहें।





---------------------------------------------

To Top