@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
एक स्वस्थ जीवनशैली में खेल एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है और इसी को ध्यान में रखते हुए
ब्लॉक आरंग के स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विजय लक्ष्मी अनंत की अध्यक्षता मे हेल्थ स्पोर्ट्स कमिटी मेम्बर के द्वारा चार टीम बनाई गई
द अवेंजर्स मंदिर हसौद,द टाइगर्स आरंग,किंग्स इलेवन आरंग,इगल इलेवन आरंग चार टीम भाग लिए
चारो टीम मे स्वास्थ्य विभाग के ही खिलाड़ी भाग लिए जिसमे डॉक्टर्स,मेडिकल ऑफिसर,ए एम ओ, आर एच ओ,सी एच ओ,फार्मासिस्ट,एल टी, नेत्र सहायक ,ऑपरेटर, एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी स्टाफ ने भाग लिया
सभी टीम खेल भावना से यह टूर्नामेंट को खेलते हुए अपने विभाग की तरफ से स्लोगन आम जनता को दिये है " मोर स्वास्थ्य मोर जिम्मेदारी"
"मोर स्वास्थ्य मोर जिम्मेदारी"को विस्तृत रूप से समझाते हुए
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना,सभी जनता इस बात को महसूस कर सके,एवं स्वयं स्वस्थ्य रह सके इसलिए यह सदभावना मैच खेला गया,हेल्थ स्पोर्ट्स कमेंटी मेम्बर से बी एम ओ डॉक्टर विजय लक्ष्मी अनंत, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर संजय नवल,डॉक्टर,नन्दलाल भूआरय,ए एम ओ श्रावण तिवारी,आर एच ओ संतलाल साहू,धनेश बघेल, अश्वनी साहू,ललित साहू,बीपीएम दीपक मीरे,सहित नवीन नागतोड़े,राकेश चतुर्वेदी,लिलक साहू ने सामूहिक रूप से कहा
खेल एक ऐसा जरिया है जिससे शारीरिक,मानसिक रूप से फिटनेस बरकरार रखने में मदद मिलती है,खेल,योग,व्यायाम के माध्यम से अपने एवं परिवार के सभी सदस्यो को सभी तरह से फिट रख सकते है
वही इस सद्भावना क्रिकेट मैच के उद्घाटन समारोह मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथलेश चौधरी सर स्वयं गुरु घासीदास मिनी स्टेडियम मंदिर हसौद मे पहुंचे एवं सभी खिलाड़ी से मिलकर अग्रिम बधाई दी
फाइनल मैच
एवेंजर्स मंदिर हसौद बनाम टाइगर्स आरंग के बीच खेला गया,
जिसमे टाइगर्स आरंग ने जीत हासिल कर गोल्डन ट्राफी मे दूसरी बार कब्ज़ा जमाये है
मैच जितने के पश्चात सभी खिलाड़ी एक दूसरे को बधाई दिये,आरंग बीएमओ ने भी विजेता टीम के साथ सभी टीम को बधाई दिये,साथ ही सफल आयोजन के लिए हेल्थ स्पोर्ट्स कमिटी को भी शुभकामनाये दी
CG "स्वास्थ्य विभाग आरंग ने करवाया क्रिकेट सदभावना मैच...हेल्थ स्पोर्ट्स कमेटी आरंग के तत्वधान मे हुआ यह आयोजन.. देखें?
November 24, 2024
Tags
Share to other apps