CG ब्रेकिंग "ग्रामीणों ने लगाए सचिव सपना यादव पर वोटर सूची में नाम वार्ड में बदलने के आरोप... सचिव सपना ने किया सीधे इंकार... शासन - प्रशासन करे जांच...देखें?

CG ब्रेकिंग "ग्रामीणों ने लगाए सचिव सपना यादव पर वोटर सूची में नाम वार्ड में बदलने के आरोप... सचिव सपना ने किया सीधे इंकार... शासन - प्रशासन करे जांच...देखें?


 @छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)

     यह पूरा मामला जिला कोरिया के बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्र ग्राम पंचायत कटोरा का है, जहा  वार्ड वासियों ने सचिन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वर्तमान समय में हमारे ग्राम पंचायत कटोरा सचिव श्रीमती सपना यादव जी है जिनका कार्य सही नहीं है। वे पंचायत के हर कार्य को अपनी मनमानी तरीके से अपने घर में बैठकर करती है। इसी कड़ी में वर्तमान समय में पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत कटोरा के मतदाताओं का वार्डों में विभाजन सचिव के द्वारा अपने घर में बैठकर किया गया है और वार्डों के मतदाताओ को इधर से उधर अन्य वार्डों में कर दिया गया हैं। जो इस प्रकार हैं-

01. शिवशंकर प्रजापति, सीमा पिता शोभनाथ प्रजापति, फूलकुंवर प्रजापति पति शोभनाथ प्रजापति, शोभनाथ प्रजापति पिता मोहितराम प्रजापति, विमला प्रजापति पति नागेश्वर, नागेश्वर कुमार प्रजापति पिता जगजीत प्रजापति, इन मतदाताओं का घर वार्ड कमांक 08 में है परंतु इनके नामों को वार्ड कमांक 02 में रखा गया है।

02. बिमला प्रजापति, अनिल कुमार प्रजापति माता कुन्ती बाई प्रजापति, पुजा चक्रधारी, आशीष कुमार चक्रधारी पिता मनोज कुमार चकधारी, मनोज कुमार पिता संतोष कुमार, अमृता पति मनोज कुमार, सावित्री देवी प्रजापति पति आनंदराम प्रजापति पिता सीताराम प्रजापति, कमला राजवाड़े पति प्रमोद कुमार राजवाड़े, प्रमोद कामार राजवाड़े पिता ललित राजवाड़े, खडक नंद पिता ललित राजवाडे, रीना राजवाड़े पति खडकनंद राजवाड़े इन मतदाताओं का घर वार्ड कमांक 11 में परंतु इनके नामों को वार्ड क्रमांक 03 में रखा गया है।

03. चांदनी विश्वकर्मा पति उमेश विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा पिता जिरजोधन विश्वकर्मा, मनबसिया विश्वकर्मा पति जिरजोधन विश्वकर्मा, अनिता देवी पति शिव बालक, प्रदीप माता सुषमा इन मतदाताओं का घर वार्ड क्रमांक 10 में है परंतु इनके नामों को वार्ड क्रमांक 04 में रखा गया है।

04. यवन कुमारी पिता नारायण प्रसाद, शिवकुमार प्रजापति पति नारायण प्रसाद, भारती पिता नारायण प्रसाद इन मतदाताओं का घर वार्ड क्रमांक 01 में है परंतु इनके नामों को वार्ड कमांक 04 में रखा गया है। अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि उपर्युक्त त्रुटियों को सुधार कराने कृपा करें। यह ज्ञापन सौंपा गया है,





वर्तमान ग्राम पंचायत कटोरा में सदस्य सचिव सपना यादव द्वारा दूरभाषयत्र से बात करते हुए यह बताया कि मेरे द्वारा कोई भी कार्य जो नियम में नहीं है वह नहीं किया गया है, बल्कि मुझे यह बात बोली गई की आप यह कार्य करें मगर मेरे द्वारा साफ-साफ कहा गया कि ऐसा कार्य नहीं करूंगी 

ग्रामीणों द्वारा लगा सारे आरोप निराधारह है और मेरे द्वारा इस तरह का वोटर सूची में  किसी भी प्रकार से फेर बदल नहीं किया गया |

To Top