@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
*कोरिया 13 नवम्बर 2024/* आज जिला पंचायत के मंथन कक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, संकुल प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में छात्र-छात्राएं आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटे, इसके लिए समय-सीमा तय कर निराकरण करें।
कलेक्टर ने अपार आईडी कार्ड की समीक्षा करते हुए एक-एक संकुल प्रभारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी प्राचार्यो एवं संकुल प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों का अपार आईडी कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी तरह की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा हमारी प्राथमिकता सही समय पर स्कूल पहुचें और गुणवत्तापूर्वक विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई कराएं। सोनहत व बैकुण्ठपुर के दूरस्थ अंचल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की नैसर्गिक प्रतिभा का मूल्यांकन अवश्य करें। साथ ही पढ़ाई-लिखाई में पीछे रहने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा लगाकर उन्हें अध्ययन-अध्यापन कराएं। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के आधार पर बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें, ताकि छमाही परीक्षा परिणाम बेहतर हो।
उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षकाओं को समय पर स्कूल पहंुचने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जैसे विषयों पर फोकस करते हुए बच्चों को अधिक से अधिक समय देकर उन्हें रूचि पूर्वक अध्ययन कराएं। उन्होनें समस्त शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि जिला कोरिया को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाने में सबकी भागीदारी जरूरी है। ऐसे में आप सभी अपनी जिम्मेदारियों के साथ बच्चों के बेहतर भविष्य गढ़ने की दिशा में आगे बढ़े।
इस अवसर जिला पंचातय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे।
CG "स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र प्राथमिकता से बनाएं ,गुणवत्तायुक्त पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें - कलेक्टर त्रिपाठी
November 14, 2024
Tags
Share to other apps