@ संतोष सिंह सूर्यवंशी )
*कोरिया 14 नवम्बर 2024।* छत्तीसगढ़ सहित कोरिया जिले में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ हो गया है। वहीं अवैध धान परिवहन, भण्डारण को लेकर बेहद चौकसी बरती जा रही है। कलेक्टर ने सभी नोडल एवं जांच अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में जिले में अवैध धान परिवहन, भण्डारण को रोकने में लापरवाही न बरतें। पूरी जिम्मेदारी के साथ चेक पोस्ट पर जांच करें और अवैध धान पाने पर नियमानुसार कार्यवाही करें। लगातार अधिकारी इसकी निगरानी करने में भी जुटे हैं और इसी का परिणाम रहा कि आज पहले दिन गठित विशेष जांच दल द्वारा अकलासरई निवासी दीपक दुबे, छिंदडाँड़ के प्रमोद किंडो, बाजारपारा-बैकुंठपुर निवासी नन्दू गुप्ता, कौचिला पटना निवासी प्रवीण अग्रवाल और छिंदिया-पटना निवासी सुनील राजवाड़े से जांच कर लगभग 184 क्विंटल यानी 479 कट्टी अवैध धान जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
*जांच दल में कृषि उपज मंडी समिति बैकुठपुर के प्रभारी सचिव अंजली कुमार सिंह राजस्व पटवारी आशीष पाल और उमेश साहू शामिल थे*
CG भ्रष्टाचार "पहले दिन पकड़ाया 184 क्विंटल अवैध धान...प्रशासन अवैध धान परिवहन, भंडारण को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश... देखें?
November 14, 2024
Share to other apps