@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े संगठन स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की स्थापना के बाद से ही अपने कर्मचारी हितों के लिए अग्रसर रहा है 2014 में जब संगठन का निर्माण हुआ तब 14 जिलों के साथ कर्मचारी हितों के लिए लड़ाई शुरू की गई अब प्रदेश के 33 जिलों में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के 18000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कार्यरत है ,2018 में जब से टार्जन गुप्ता जी ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर अपने हाथ मे ली है तब से कर्मचारियों के स्वाभिमान ,उनकी हितों की लड़ाई को हमेशा धार दी है ,उनके तेज तर्रार संवादों ,शासन प्रशासन से कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए निर्भीक होकर पहल करने की क्षमता ने उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अन्य कैडर के प्रदेश अध्यक्षो से अलग छबि बनाती है और इन्ही लोकप्रियता उनकी कर्मचारी हितों की लड़ाई से प्रभावित होकर प्रदेश के हृदय स्थल रायपुर शहरी के स्वास्थ्य विभाग के 100 संविदा RHO (स्वास्थ्य कर्मियों )ने एक साथ स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की सदस्यता ग्रहण की है,साथ ही लगातार एक-एक करके कर्मचारियों की सदस्यता बढ़ते जा रही है,अन्य जिले की भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी स्वास्थ्य संयोजक संघ की सदस्यता ले रहे है और यह सदस्यता मुहिम पूरे प्रदेश स्तर पर जारी रहेगा।
इस विषय पर बात करने पर संविदा कर्मचारियों के प्रतिनिधि ,जागेश्वर प्रसाद साहू, रुपेन्द्र कुमार वर्मा,उत्कर्ष देवांगन,कैलाश कुमार,दूजेंद्राकुमार पंकज साहू ,मोरध्वज पटेल ने कहा कि संविदा कर्मचारियों के हितों के लिए अगर कोई संगठन काम कर सकता है तो स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी ही कर सकते है,महोदय जी के कार्यकुशलता,कार्य के प्रति जूनून को देखकर प्रभावित होकर हम सबने मिलकर संगठन में शामिल होने का निर्णय लिया है और सभी मे ख़ुशी की लहर है।
प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता जी एवं प्रांतीय टीम ने कर्मचारियों की समस्या को लेकर सी एम एच ओ रायपुर से मुलाक़ात की समस्या से अवगत कराये एवं निराकरण के लिए बात रखी साथ ही ज्ञापन प्रस्तुत किये, जिस पर सी एम एच ओ डॉक्टर मिथलेश चौधरी ने जल्द समाधान करने की बात कही
उपरोक्त जानकारी प्रदेश आई टी सेल प्रभारी संतलाल साहू जी ने दी है |
CG "रायपुर शहरी के 100 प्लस कर्मचारियों ने स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ में किया सामुहिक प्रवेश...कर्मचारियों की समस्या को लेकर मिले रायपुर जिला सी एम एच ओ डॉक्टर मिथलेश चौधरीसे ... समस्याओं से कराया अवगत... देखें?
November 12, 2024
Share to other apps