@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
*लोगो से अक्सर हम सभी ने आम जीवन मे कहावत सुनी है कि जिनका कोई नही होता उनका ऊपर वाला होता है ,ऊपर वाले ने धरती पर अनगिनत जीवन की रचना की लेकिन उन्ही अनगिनत रचनाओं में कुछ ही लोग फरिश्ते होते है जो मानव सेवा का कार्य चुनते है ,मौका था प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े संगठन स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश आई टी सेल प्रभारी संतलाल साहू जी के जन्मदिन का जन्मदिन के विशेष अवसर को खास बनाने के लिए उन्होंने गोढ़ी के अनाथ बेसहारा लोगो के लिए बने "अपना घर आश्रम "गंगा सेवा सदन रायपुर को चुना जिसमे वे सपरिवार पहुंच कर 96 लोगो को फल वितरण कर सेवा का पुण्य लाभ लिया |*
*ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व ही स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी निर्वाचित हुए जिसमे आई टी सेल की जिम्मेदारी संतलाल साहू जी को दी है इस तरह से जन्मदिन व आई टी सेल का प्रभार कर उस खुशी को अपना घर आश्रम रायपुर में असहाय लोगो के साथ बिताकर दुगुना किया है |*