@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)कोरिया जिले के बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाला चर्चा थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने थाना स्टाफ को वर्दी का कपड़ा भेट स्वरूप दिया गया है एवं दिवाली की हार्दिक बधाइयां दी गई है इस तरह के कोरिया जिले में यह दूसरा मामला है पहले पटना थाना प्रभारी विनोद पासवान ने धनतेरस के दिन अपने थाना और साइबर सेल के स्टाफ को वर्दी वस्त्र भेंट किया था और आज प्रमोद पांडे थाना प्रभारी चर्चा के द्वारा वर्दी वस्त्र एवं मिष्ठान देकर अपने स्टाफ को सम्मान प्रदान किया गया है और सभी को हार्दिक दिल से बधाइयां दी गई
CG चर्चा थाना प्रभारी प्रमोद पांडे के द्वारा दिवाली पर्व के शुभ अवसर पर ड्यूटी वस्त्र भेंट की गई... सभी क्षेत्र वासियों को दिया बधाई... देखें?
October 31, 2024
Share to other apps