उचित कार्यवाही कराने पीड़ित अमूल्यभद्र, अपने परिवार सहित उप पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के समकक्ष उपस्थित होकर सुनाई आपबीती
शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी कार्यवाही न होने पर शिवम सिंह राजपूत, आरती सिंह के है हौसले बुलंद
@सूरजपुर//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
सूरजपुर- जिला मुख्यालय अंतर्गत लगभग 20 दिन पूर्व दिनांक 04/10/2024 को समय सांय लगभग 07:50 बजे घर से पानी सड़क में बहने के बात को लेकर पड़ोसी शिवम सिंह राजपूत एवं आरती सिंह के द्वारा घर में घुस कर पीड़ित के पत्नी और दोनो पुत्री के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए मारपीट और छेड़छाड़ करने का शिकायत नजदीकी सूरजपुर थाना में दर्ज कराया गया था जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से पीड़ित सूरजपुर उप पुलिस अधीक्षक से मिल कर आपबीती सुनाते हुए संबंधितों पर उचित कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया।
पीड़ित अमूल्यभद्र, ने बताया कि मेरी पत्नी जूगेन बाई और मेरी दोनों बेटी अनिशा (16 वर्ष), नेहा (19 वर्ष) के साथ अश्लील गाली-गलौच, मारपीट करते हुए छेड़छाड़ किया गया जिसका मेरे द्वारा विरोध किये जाने पर शिवम सिंह राजपूत एवं आरती सिंह के द्वारा टाईल्स से हमला किया गया जिससे मेरा पैर कट गया एवं खून निकलने लगा एवं मेरी पुत्री अनिशा का गला दबाते हुए छेड़छाड़ किया गया।
उक्त घटना पूर्व नियोजित ढंग से किया गया था जिसमें उसके द्वारा अपने साथ 5-6 गुण्डो को बुलाकर मेरे परिवार के साथ मारपीट किया गया एवं जान से मारने की धमकी देते हुए शिवम सिंह राजपूत के द्वारा बोला गया कि अबकी बार आयेगें तो तुम्हारी दोनो लड़कियों को उठा कर ले जायेगें।
इस तरह की धमकी से मेरा परिवार अत्यत भयभीत है एवं डरा हुआ है कि कही इनके द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम न दे दिया जाए क्योंकि मेरे द्वारा इस घटना की शिकायत पुलिस थाना सूरजपुर आ.जा. क. में दिया गया है परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है, पुलिस गाली गलौज, मारपीट और छेड़छाड़ करने वालों को पकड़ने, किसी प्रकार की कार्यवाही करने के बजाय पुलिस मुझे ही परेशान कर रही है जिसके कारण गाली गलौज कर मारपीट व छेड़छाड़ करने वालों के हौसले बुलंद हो गए है।
उप पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के द्वारा आपबीती सुन और घटना स्थल की वीडियो देखकर पीड़ित पक्ष को तत्काल संज्ञान में लेकर न्याय दिलाने की आश्वाशन दिया गया।
CG सूरजपुर "अश्लील गाली गलौज, मारपीट व छेड़छाड़ करने वालों पर कार्यवाही न होने पर पीड़ित पक्ष ने सौंपा ज्ञापन...उप पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने का दिया आश्वासन... देखें?
October 23, 2024
Share to other apps