CG "क्या सभी जिलों में फैली अयेसी लूट की व्यवस्था... इस जिले के अधिकारी को किया निलंबित... देंखे??

CG "क्या सभी जिलों में फैली अयेसी लूट की व्यवस्था... इस जिले के अधिकारी को किया निलंबित... देंखे??

सभी


 जिला आबकारी अधिकारी निलंबित ,दो दुकानों में ज्यादा कीमत पर बेची जा रही थी शराब, दुकानों में मिली अव्यवस्था

@रायपुर//आबकारी विभाग)

 छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है। ज्यादा कीमत पर शराब बेचे जाने की शिकायत मिलने पर चार अफसरों की टीम ने महासमुंद जिले की दुकानों की जांच की। चांच में दो दुकानों तुमगांव और झलप में ज्यादा कीमत पर शराब बचते हुए कर्मचारी पाए गए। कर्मचारी बिना बेच और वर्दी के ही दुकान में काम करते पाए गए। इसी अव्यवस्था के चलते जिला आबकारी अधिकारी पर कार्यवाही की गई है। 







@सोर्स - सोशल मीडिया 

To Top