पटना थाना प्रभारी के द्वारा दिवाली धनतेरस उपलक्ष में थाना स्टाप को ड्यूटी वस्त्र (वर्दी) दिया गया
@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
कोरिया जिले से है जहाँ पटना थाना प्रभारी के द्वारा थाना स्टाप को ड्यूटी वस्त्र (वर्दी) दिया गया। आपको बता दें की पटना थाना प्रभारी विनोद पासवान हैं जिनके द्वारा थाना पटना स्टाफ, साइबर सेल स्टाफ, पंडोपारा चौकी एवं कटकोना चौकी के सभी स्टाप को दिवाली धनतेरस उपलक्ष में आज धनतेरस के दिन एडिशनल मोनिका ठाकुर, डीएसपी कविता ठाकुर एवं डीएसपी श्याम मधुकर की उपस्थिति में थाना स्टाफ को अच्छे कार्य और प्रोत्साहन के लिए ड्यूटी वस्त्र दिया गया।
यह सरगुजा संभाग में पटना थाना प्रभारी के द्वारा पहली बार ऐसी पहल देखी गई है की कोई थाना प्रभारी अपने कर्मचारियों के हितों के ध्यान रखते हुए थाने में सभी कर्मचारियों को एक साथ खड़े करके धनतेरस का सौगात दिया एवं अपने कर्मचारियों के साथ दिवाली की खुशियों को बांटा एवं सभी दिवाली की हार्दिक बधाई दी।
पटना थाना प्रभारी विनोद पासवान ने अपने पूरे कर्मचारीयों समेत पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत तमाम क्षेत्र वासियों को भी दिवाली एवं धनतेरस की हार्दिक बधाई दी एवं समस्त क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा की दिवाली खुशियों का पर्व है जिसे शांति से अपने परिवार के साथ खुशी खुशी मनाएं नशा एवं जुआ जैसे अवैध कृतियों से बचते हुए अपने परिवार के साथ दिवाली मनाएं।