CG भ्रष्टाचार`सलका पंचायत के सरपंच व सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के डकार गए लाखों रुपए....जिला सीईओ से निजी भूमि में लगाए गए सबमर्सिबल को मुक्त कराकर शासन की योजना को शुरू कराने की मांग... देखें??

CG भ्रष्टाचार`सलका पंचायत के सरपंच व सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के डकार गए लाखों रुपए....जिला सीईओ से निजी भूमि में लगाए गए सबमर्सिबल को मुक्त कराकर शासन की योजना को शुरू कराने की मांग... देखें??


@नंदू यादव)

सुरजपुर - ब्लॉक मुख्यालय सूरजपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत सलका ( डेड़री ) में नल जल योजना के सुरक्षा व विस्तार के लिए लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष लाखों रुपयों सलका पंचायत में खर्च कर रही है लेकिन आपस में सरपंच व सचिव की लापरवाही व पैसों की बंदर बांट करने से सलका (डेड़री ) पंचायत की नल जल योजना पड़ी हुई है बंद 

`सरपंच - सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के डकारे लाखों रुपए`

जानकारी के मुताबिक जनता के सरोकार व स्वच्छ जल पिने के लिए वर्ष 2005 में पूर्व विधायक की सौजन्य से 25 लाख रूपयों की राशि से स्वीकृत कराकर मानी से सलका पंचायत तक पाइप लाइन बिछाकर ग्राम पंचायत की जनताओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया जिसकी जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की थी जो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा उक्त योजना में प्रतिवर्ष रख-रखाव के लिए₹ 15 हजार ग्राम पंचायत को दी जाती है ओर ग्रामीणों के बताए अनुसार ग्राम पंचायत सलका ( डेड़री )को अभी तक प्रशासन द्वारा लगभग₹ 2 लाख रुपए की राशि ग्राम पंचायत को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 15 हजार रुपए के मान से प्रति वर्ष ग्राम पंचायत को दिया गया है लेकिन सरपंच - सचिव उक्त राशि को डकार गए या सरपंच के द्वारा किस मद में खर्च किया गया है उसकी जवाबदेही सरपंच व सचिव ही जिम्मेदार होंगे व प्रशासनिक अफसरों के द्वारा इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ऐसा ग्रामीणों की मांग है

`मानी पंचायत के निजी भूमि में प्रशासन की लगाए गए सबमर्सिबल पंप`

तो वहीं नल जल योजना द्वारा ग्राम पंचायत मानी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जो बोर कराया गया है उसमें किसी निजी व्यक्ति द्वारा सबमर्सिबल पंप डाल दिया गया है जिसको प्रशासन निजी भूमि में लगाए गए सबमर्सिबल को मुक्त कराकर नल जल योजना की शुरुआत कराकर शासन की योजना जो बंद पड़ी हुई है उसे पुनः जनहित में चालू कराकर न्याय हित में आवश्यकता है तथा दोसी व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक व कानूनी कार्यवाही किऐ जाने की मांग करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत किये हैं ! इसकी निष्पक्षता जानने के लिए सरपंच दिनेश सिंह के पास कॉल करने पर पर उनका मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया गया है

To Top