CG "जन्मदिवस पर उपस्थित हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक भईया लाल राजवाड़े... दिया बधाई... और किए घोषणा.. देंखे??

CG "जन्मदिवस पर उपस्थित हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक भईया लाल राजवाड़े... दिया बधाई... और किए घोषणा.. देंखे??

 



@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)

-- रविदास समाज जन कल्याण जिला कोरिया के रविदास भवन सभा कक्ष में 2 अक्टूबर 2024 को  दिलराज रवि वरिष्ठ जिला- उपाध्यक्ष रविदास समाज जन कल्याण कोरिया, के जन्म दिवस पर मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक, एवं रविदास समाज कोरिया के पदाधिकारी जन, के साथ-साथ मूल निवासी समाज के माताएं बहने युवा साथी एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।




मिलन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत रविदास भवन सभागार में रखे संतो गुरु महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करते हुए प्रारंभ हुआ, तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का फूल माला से स्वागत सम्मान, एवं स्वागत सम्मान उद्बोधन अशोक लाल कुर्रे (संभागीय अध्यक्ष) द्वारा दिया गया इसी क्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा जन्मदिन के अवसर पर आशीर्वाद संदेश दिया गया।

 एवं मिलन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक भईया लाल राजवाड़े ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए श दिलराज रवि को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई देते हुए,कहे की रविदास समाज सरगुजा संभाग के आस्था का प्रतीक रविदास भवन एवं भवन परिसर में लगे पौधारोपण का सुरक्षा, संरक्षण के लिए अति शीघ्र दस्तावेज तैयार करें जिसके लिए पूर्व से घोषित 20 लख रुपए की राशि को प्राप्त कर बाउंड्री वॉल निर्माण करावें।

कार्यक्रम का संयोजन-  धर्मजीत सोनवानी राजमन रवि  सचिन सोनवानी , युग देव रवि , अवधेश कुर्रे  बाबूलाल रवि जी साथियों के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का आभार जिले के अध्यक्ष डी एल भास्कर ने किया।कार्यक्रम संचालन- संजय कुर्रे  के द्वारा किया गया, जिला सचिव, रविदास समाज जन कल्याण जिला कोरिया।

To Top