@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
कोरिया जिला कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने सोशल मीडिया, दैनिक समाचार पत्र में प्रचारित, प्रसारित "कोरिया एमसीबी में स्वच्छता किट के नाम पर बड़ा घोटाला, जनपदों में पदस्थ 15वें वित्त के बाबुओं और जिला पंचायत के एक अधिकारी ने खेला बड़ा खेल एवं कोरिया एमसीबी में स्वच्छता किट के बाद वाटर कूलर पर बड़े घोटाले की तैयारी, जनपदों में पदस्थ 15वें वित्त के बाबुओं और जिला पंचायत के एक अधिकारी ने खेला बड़ा खेल" के संबंध में प्रसारित समाचार का संज्ञान में लेते हुए इस समाचार की तथ्यों की जाँच करने का आदेश दिया गया है। तीन सदस्यों की जांच दल में कोरिया में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर
उमेश पटेल, जिला पंचायत कोरिया के लेखा अधिकारी, धनराज सिंह एवं विकास अवधिया, शिकायत समन्वयक, मनरेगा द्वारा जांच प्रतिवेदन दस दिन के भीतर प्रस्तुत करना होगा।
CG भ्रष्टाचार "स्वच्छता किट के नाम पर बड़ा घोटाला' डिप्टी कलेक्टर सहित तीन सदस्यों की समिति करेगी तथ्यों की जाँच... देखें??
October 20, 2024
Share to other apps