CG सूरजपुर "एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने किया पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण...-

CG सूरजपुर "एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने किया पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण...-


@अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट)

सूरजपुर - जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत कुमार ठाकुर (भापुसे.) ने आज विधिवत पुलिस अधीक्षक सूरजपुर का पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने जिले के राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधिनस्थ थाना-चौकियों की जानकारी लेते हुये क्षेत्र की गतिविधियों से अवगत हुये। बताते चलें कि प्रशांत कुमार ठाकुर वर्ष 1996 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है और वर्ष 2011 में आईपीएस अवार्ड हुये। इसके पूर्व वे पुलिस अधीक्षक दुर्ग , बलौदाबाजार , बेमेतरा , जशपुर , धमतरी एवं सेनानी पांचवीं वाहिनी छसबल जगदलपुर के पद पर पदस्थ रहे है। आज इनके पदभार ग्रहण करने के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो , सीएसपी एस.एस.पैंकरा , डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप , एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर , डीएसपी रितेश चौधरी , रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी , थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे , स्टेनो अखिलेश सिंह सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

To Top