CG कोरिया" सहकारिता विभाग की ए कैसी अनदेखी, जो नियम को ताक में रख कर क्या नियम विरुद्ध कर रहा नियुक्ति...? जवाब दें जिला प्रशासन क्या नियम की विरुद्ध हो रहा कार्य...? जनता चाहती है खुलासा... देखें??

CG कोरिया" सहकारिता विभाग की ए कैसी अनदेखी, जो नियम को ताक में रख कर क्या नियम विरुद्ध कर रहा नियुक्ति...? जवाब दें जिला प्रशासन क्या नियम की विरुद्ध हो रहा कार्य...? जनता चाहती है खुलासा... देखें??


@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
कोरिया जिला की बात करे या फिर जिला एमसीबी की जहा लगातार नियमों को ताक में रख किया जा रहा,अदिमजाति सेवा सहकारी समिति में नियुक्ति जबकि 2018 के प्रवधान में नही हो सकती न कोई किया जा सकता नया नियुक्ति इसके बाद भी नियमो को नजर अंदाज कर निडरता से कर दिया जा रहा है,पद की नियुक्ति।करमजी
कोटाढोल में कसरा बुढार जिला कोरिया के निवासी जो की करमजी कोटाढोल में ऑपरेटर के पद पर 6 माह पूर्व नियुक्त किया गया है,और अब सीजन धान खरीदी का करीब आ गया है,जिसमे सहकारिता विभाग बिना नियम क़ानून का किसी को कम्प्यूटर ऑपरेटर तो किसी को सहायक कम्प्यूटर ऑपरेटर बना कर नियुक्ति कर पद में बैठा दे रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिला एमसीबी में कोरिया जिला कसरा बुढार का निवासी जो की 6 माह पूर्व एमसी जिला के करमजी कोटाडोल आदिम जाति सहकारी समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त हुआ जो कि अब धान खरीदी का समय नजदीक आ गया है और ऐसे में 6माह पहले कंप्यूटर ऑपरेटर के पद में नियुक्त हुआ ऑपरेटर को ही खरीदी प्रभारी बना दिया गया।
वही कोरिया जिला की बात करें तो आदिम जाति सरकारी समिति गिरजापुर में कंप्यूटर साह ऑपरेटर की पद पर एक माह पूर्व नियम को ताक में रखकर नियुक्ति कर दिया गया जो कि कंप्यूटर साह ऑपरेटर कोई पद नहीं होता और 2018 प्रावधान की बात करें तो 2018 के बाद कोई भी सहकारिता विभाग में नियुक्ति नहीं करना है,इसके बाद भी बेधड़क नियम के खिलाफ नियम को अनदेखी कर नियुक्तियां कराई जा रही है।
वही 2022-23 में प्रबंधक रहे सुरेंद्र राजवाड़े और बारदाना प्रभारी दिनेश कुशवाहा के ऊपर बारदाना हेरा फेरी का आरोप पाए जाने पर तहसीलदार मनहरण सिंग राठिया ने इन दोनों के विरुद्ध पटना थाना में एफआईआर दर्ज किया है,ए दोनो व्यक्ति अब भी पुलिस की नजरों से फेरारी में है,और AR सहायक पंजीयक साहब एव प्राधिकृत अधिकारी वर्तमान नोडल अधिकारी, बारदाना हेरा फेरी का आरोपी को पुनः ज्वानिंग कर प्रबंधक बनाने का फिराक में लगातार प्रयास कर रहे हैं, सहायक पंजीयक साहब वेतुखा जवाब उनको ए नही पता कब *एफआईआर* हुआ और किसने एफआईआर कराया जबकि तत्कालीन बैकुंठपुर तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया एवं संयुक्त टीम जांच कर प्रबंधक और फड़ प्रभारी के ऊपर पटना थाना में एफआईआर कराए है,और कई नामचिन्ह अखबारों में खबर प्रकाशित भी हुआ है,इसके बाद भी अनबन जवाब दे कर क्या साबित करना चाह रहे है, सहायक पंजीयक  साहब,
प्रबंधक को स्वास्थ्य का हवाला देकर पुनः ज्वानिंग करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
 जो जानकारी मिल रही है,Ar सहायक पंजीयक साहब का 2 माह में रिटायरमेंट है,क्या रिटायर होने से पहले नियमों को अनदेखी कर ज्वानिंग करा देंगे या फिर नियम के तहत उस प्रबंधक के खिलाफ नोटिस जारी कर समिति से दरकिनार करेंगे जो पहले करना था,पर आज तक नही किए।अगर ए मान भी लिया जाए, किसी तरह Ar सहायक पंजीयक और प्रधिकरण अधिकारी साथ गांठ कर किसी तरह उस प्रबंधक को पुनः ज्वानिंग करा देते है,तो क्या फरार चल रहा आरोपी के ऊपर पुलिस की नजर पड़ेगी और जो सहकारिता विभाग आज तक नही कर पाया ओ पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के शरण में भेज पाएगी ए तो समय आने पर देखने वाली बात होगी।

आगे की कार्यवाही - 







 


@सोर्स - सूत्र 
To Top