आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश साहू पर डेढ़ लाख लेने का आरोप,कलेक्टर से हुई शिकायत, कलेक्टर ने जांच का दिया आश्वासन
@संभागीय ब्यूरो//नंदू यादव)बैकुंठपुर। कोरिया जिले की पटना स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर पर एक किसान ने केसीसी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लेने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। उन्होंने कलेक्टर से राशि दिलवाने की मांग भी की है। कलेक्टर को दी अपनी शिकायत में मुरमा निवासी कृषक देव शरण सिंह ने उल्लेख किया है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटना में किसान प्रार्थी देव शरण सिंह पिता रामधनी के नाम पर के०सी०सी० खाता खोला गया था उक्त के०सी०सी० खाता में 18 जुलाई 2024 को 150.000/- (एक लाख पचास हजार) रूपये ऋण राशि खाता में प्राप्त हुआ था एवं उसी दिनाक को ही सेवा सहकारी समिति पटना में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा उनके खाता का चेक बुक बैंक से बनाकर रख लिया गया उन्हें कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा बैकुण्ठपुर में एक ब्लेंक चेक जिसका चेक क्रमांक 086501 है उंसमे उनका हस्ताक्षर कराकर रख लिया, बचा हुआ चेक बुक उन्हें वापस दे दिया और उन्हें बोला गया कि आप घर जा सकते हैं। दो महिने बाद मैं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटना में अपने लोन की जानकारी लेने गया तो मुझे बताया गया कि 150,000/- (एक लाख पचास हजार) रूपये का नगद एवं 17000/- (सत्रह हजार रूपये) कुल 167000/- रूपये आपके द्वारा खरीफ 2024 में लिया गया है। इस पर मेरे जानकारी के लिए सहकारी बैंक शाखा बैकुण्ठपुर में अपनी के०सी०सी० खाते का स्टेटमेन्ट निकलवाया गया तो उसमें भी दिनांक 18 जुलाई को मेरे नाम से 150,000/- (एक लाख पचास हजार) रूपये जमा होना और उसी दिन भुगतान होना दिख रहा है जबकि खरीफ में केवल मेरे द्वारा 17000/- (सत्रह हजार रूपये) का खाद ही लिया गया, इस प्रकार समिति पटना के कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा फर्जी तरिके से मेरे नाम पर 150,000/- (एक लाख पचास हजार) रूपये नगद के०सी०सी० ऋण ले लिया गया है।उन्होंने कलेक्टर से निवेदन किया है कंप्यूटर ऑपरेटर से 150,000/- (एक लाख पचास हजार) रूपये दिलवाये जाने के साथ जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाए।
अगस्त 11, 2024 को बर्खास्त किया गया था, मगर जुगाड से और अधिकारी के साथ मिली भगत कर - बच निकले थे आरोपी राजेश साहू |
जहा कार्य में लापरवाही बरतने वाले समिति प्रबंधक निलंबित व डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा समाप्त किया गया था|
*पूरा पुराना विवरण इस प्रकार है*
कोरिया- खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में खाद बीज भण्डारण वितरण का अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) बैकुण्ठपुर द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. पटना पं.क्र.-540 का निरीक्षण किया गया निरीक्षण प्रतिवेदन में कई अनियमितता पाई गई है, जिसके आधार पर कलेक्टर कोरिया के द्वारा समिति प्रबंधक अनूप कुशवाहा को निलंबित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देश के परिपालन में अनूप कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसी तरह राजेश कुमार साहू डाटा एण्ट्री ऑपरेटर की सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।