CG ब्रेकिंग "जल जमीन - जंगल की लड़ाई हुई क्या अब हिंसक..?आदिवासी समाज पेड़ बचाने के लिए क्या लड़ाई को तैयार..?मुख्य मंत्री - वन मंत्री की सुझाव की जरूरत..?पुलिस-प्रशासन व ग्रामीणों में झड़प, टीआई-एसआई समेत 11 घायल... देखें?

CG ब्रेकिंग "जल जमीन - जंगल की लड़ाई हुई क्या अब हिंसक..?आदिवासी समाज पेड़ बचाने के लिए क्या लड़ाई को तैयार..?मुख्य मंत्री - वन मंत्री की सुझाव की जरूरत..?पुलिस-प्रशासन व ग्रामीणों में झड़प, टीआई-एसआई समेत 11 घायल... देखें?



@छत्तीसगढ़//वन मंत्री)

 उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम साल्ही में परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई का कार्य चल रहा है। गुरुवार की सुबह प्रशासनिक अमला, पुलिस बल व वन विभाग की टीम के साथ पेड़ों की कटाई कराने ग्राम साल्ही, जनार्दनपुर पहुंचा था। इसी दौरान विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों से उनकी झड़प हो गई। फिर दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। पुलिस ने जहां लाठी चार्ज किया, वहीं ग्रामीणों ने डंडे, तीर, गुलेल, टांगी व पत्थर से हमला किया। इसमें टीआई-एसआई समेत 8 पुलिसकर्मी तथा 3 ग्रामीण घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परसा कोल ब्लॉक खोले जाने को लेकर ग्राम साल्ही समेत आस-पास के अन्य गांवों के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। गुरुवार को प्रशासनिक अमला काफी संख्या में पुलिस बल को लेकर करीब 6000 पेड़ों की कटाई कराने ग्राम साल्ही पहुंचा था। मौके पर एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

प्रशासनिक व पुलिस अमले द्वारा पेड़ों की कटाई शुरु की गई। यह देखकर विरोध कर रहे ग्रामीण उग्र हो गए। वाद-विवाद के बीच पुलिस व ग्रामीणों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। ग्रामीणों के इमले में निरीक्षक आशा तिर्की, एसआई सुनीता भारद्वाज समेत 8 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। जबकि 3 ग्रामीणों के घायल होने की खबर है।

अस्पताल में कराया गया भर्ती

ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे, टांगी, गुलेल व पत्थर से हमला किया गया था। घायल पुलिसकर्मियों को उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबकि घायल ग्रामीणों को तारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेड़ों की कटाई को लेकर गांव में दिनभर तनाव का माहौल रहा।

एसपी का ये है कहना

एसपी योगेश पटेल ने बताया कि सुबह से ही ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की जा रही थी, इसी दौरान उन्होंने तीर-धनुष, गुलेल व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में 1 निरीक्षक, एसआई समेत 8 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।

एक ग्रामीण को धारदार हथियार से चोट लगी है, जबकि पुलिस के पास कोई हथियार नहीं थे। एसपी ने बताया कि शाम हो जाने की वजह से पेड़ों की कटाई रोक दी गई है।





@सोर्स - सोशल मीडिया 

To Top