CG सूरजपुर "शिक्षक ने किया पण्डो समाज के बच्ची साथ दुष्कर्म... नाम है लक्ष्मी तिवारी ... किया शिक्षा जगत को किया शर्मशार... देंखे?

CG सूरजपुर "शिक्षक ने किया पण्डो समाज के बच्ची साथ दुष्कर्म... नाम है लक्ष्मी तिवारी ... किया शिक्षा जगत को किया शर्मशार... देंखे?


 छत्तीसगढ़ में शिक्षा जगत को शर्मसार करनें वाला घटना: छात्रा से दुष्कर्म करने वाला शिक्षक गया जेल

शिक्षक ने गुरू- शिष्य की मर्यादा को किया कलंकित, नाबालिक छात्रा को बनाया हवस का शिकार 

प्रेमनगर विकासखण्ड का मामला, पण्डो जनजाति के नाबालिक किशोरी का किया दैहिक शोषण 

प्रेमनगर में स्कूल शिक्षक बना दरिंदा, बच्ची को पढ़ाने लिखाने के नाम पर ले गया घर, वर्षो से बनाता रहा हवस का शिकार 


@छत्तीसगढ़//संतोष कुमार सूर्यवंशी)

सूरजपुर आजाक पुलिस ने आरोपित शिक्षक लक्ष्मी तिवारी के विरुद्ध धारा 376 (2)(एन), 506, पास्को एक्ट की धारा 6 व एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3 (2)(वी) के तहत किया अपराध दर्ज 

@सूरजपुर - शिक्षक ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार किया है। गुरु ने राष्ट्र पति के दत्तक पुत्र पण्डो जनजाति के एक किशोरी को अपने घर का काम कराने और उसे बढ़ाने लिखाने का हवाला देकर अपने साथ अपने गांव ले गया, जहां किशोरी से लगातार दुष्कर्म करता था। किशोरी ने जिसकी सूचना प्रेमनगर थाना में दी, जहां से आजाक थाना में भेज दिया गया हैं, दैहिक शोषण करने के मामले में आजाक पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर आरोपित के जेल जाने के बाद संयुक्त संचालक शिक्षा गिरफ्तार होने के 4 दिन बाद ने जन शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब हैं कि प्रेमनगर विकास खंड के एक ग्राम पंचायत 17 वर्षीय छात्रा ने आजाक थाना सुरजपुर ने दर्ज कराई है। पीड़ित छात्रा ने पहले प्रेमनगर थाना में शिकायत की थी। वहां से उसे आजाक थाना भेजा गया था। प्रेमनगर थाना इलाके की पीड़ित पण्डो छात्रा का आरोप है कि छह साल पहले रामानुजनगर विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पंचवटी के शिक्षक लक्ष्मी तिवारी पिता गुलाब राम तिवारी उसके घर आये थे। जो कि जगतपुर के जन शिक्षक है। उन्होंने उसके माता पिता से कहा कि वे उसे अपने घर ग्राम पंचवटी में रखकर उसकी पढ़ाई कराएंगे। उसके बाद वे उसे अपने घर पंचवटी ले गए और उसका एडमिशन अपने ही स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पंचवटी में कक्षा चौथी में करा दिए थे। एक साल बाद उसके पिता उसे वापस घर ले आये थे। उसके एक सप्ताह बाद वे उसके घर आकर उसे फिर वापस अपने घर ले गए। उसके बाद एक नवंबर 2019 को उनकी पत्नी घर मे नही थी। 

उनके पिता और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। रात में वे उसे अपने कमरे में ले गए और डरा धमका कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किये। उसके बाद फिर वह वापस अपने घर आ गयी। इस दौरान उन्होंने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आगे बताया कि उसे कई दफा दवाई भी खिलाया है। 

पीड़ित नाबालिक किशोरी की रिपोर्ट पर आजाक पुलिस ने आरोपित शिक्षक लक्ष्मी तिवारी के विरुद्ध धारा 376 (2) (एन), 506, पास्को एक्ट की धारा 6 व एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3 (2)( वी) के तहत अपराध दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की और न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है




@सोर्स - सोशल मीडिया 

To Top