एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या, CM साय ने की आर्थिक सहायता की घोषणा ?
क्या आर्थिक सहायता प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधार सकती है?
जेल के अंदर 1साहू समाज की व्यक्ति मृत्यु सवालिया निशान है??
@रायपुर//छत्तीसगढ़)बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हुई थी. सीएम विष्णुदेव साय ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है. सीएम साय ने मोबाइल फोन पर पीड़ित परिवार से बातचीत भी की. उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है. इस जघन्य हत्याकांड के अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।सीएम साय ने एक्स पर लिखा, इस घटना से मन व्यथित है. आज मृतक चैतराम केंवट के बड़े भाई भुवनेश्वर केंवट और माता बोंगराबाई केंवट से बात हुई. पीड़ित परिवार के दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है. इस जघन्य हत्याकांड के अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।
@सोर्स - सोशल मीडिया