कर्मचारी अधिकारी विरोधी सी एम एच ओ का करेंगे घेराव,प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता
@छत्तीसगढ़//संतोष कुमार सूर्यवंशी)
कर्मचारियों को मिलने वाले इन्सेंटिव,डाटा एंट्री कार्य का अतिरिक्त मान देय / इंटरनेट पैक का खर्चा,मूल कार्य के अलावा अतिरिक्त कार्य का इन्सेंटिव रोकने वाले अधिकारियो का करेंगे विरोध और जरूरत पड़ने पर घेराव करेंगे
आज दिनांक 08/09/2024 को स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का प्रदेश स्तरीय बैठक हुआ जिसमे कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई । प्रदेश में संगठन की अलग ही पहचान है और इसको और मजबूत बनाने के लिए सभी जिलाध्यक्ष कार्य करे और कुछ जिलों में नए कार्यकारिणी का गठन करने की चर्चा की गई जिसमे बेमेतरा , सूरजपुर और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी ।
प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने
संगठन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमे
1 स्वास्थ्य संयोजकों के समस्या का निराकरण के लिए ब्लॉक अध्यक्ष , जिलाध्यक्ष , त्वरित कार्य करे। दिक्कत हो तो संभाग और प्रांत से चर्चा करेंगे ।
2 वेतन मान सुधारने और पदनाम परिवर्तन के लिए तैयारी की गई ।
3 आर एच ओ , सुपरवाइजर और बी ई को सीआरएमसी , hwc इनसेंटिव , आयुष्मान कार्ड ब्लॉकिंग में प्रोत्साहन राशि , सिकल सेल की राशि , आरसीएच एंट्री के लिए आर एच ओ फीमेल को मिलने वाली राशि प्रतिमाह 300 सभी दिलाने के लिए तत्काल उचित पत्राचार करके सभी कर्मचारियों को लाभ दिलाया जायेगा ।
4 सभी मंत्री , सांसद और विधायक को अपनी मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपने का कार्य पूरे प्रदेश में किया जाएगा।
इस तरह पूरे प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष संभाग अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित रहे ।
प्रांत से प्रवीण सचिव , हरीश जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष ,प्रदेश महिला प्रकोष्ठ सरोज बाघमार , आर के शर्मा सर कोषाध्यक्ष , मो.जहांगीर सर सह सचिव , सुरेश पटेल आई टी सेल प्रभारी , संत साहू जी आईटी सेल प्रभारी, प्रकाश सिन्हा जी प्रचार प्रसार मंत्री , आर के अवस्थी महामंत्री , रमशिला साहू एवम् सभी 5 संभाग अध्यक्ष एवम 24 जिलाध्यक्ष शामिल हुए ।