BCCI ने T20 सीरीज के लिए स्क्वाड का किया ऐलान, इन 15 प्लेयर्स को मिली जगह; ये खिलाड़ी कप्तान

BCCI ने T20 सीरीज के लिए स्क्वाड का किया ऐलान, इन 15 प्लेयर्स को मिली जगह; ये खिलाड़ी कप्तान


 

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 28 सितंबर को टीम का ऐलान किया। 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। हार्दिक पंड्या भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं, तेज गेंदबाज मयंक यादव की टीम में चौंकाने वाली एंट्री हुई है। ईशान किशन को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा है और उन्हें टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है।


बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, राणा, मयंक यादव.


भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर

दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर

तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर

To Top