पालक अपने बच्चों से प्रतिदिन पूछें स्कूल में क्या पढ़ाई हुईI - सूरज गुप्ता

पालक अपने बच्चों से प्रतिदिन पूछें स्कूल में क्या पढ़ाई हुईI - सूरज गुप्ता

शशि रंजन सिंह
भटगाँव :—राज्य शासन के निर्देशानुसार शिक्षक पालक प्रथम मेगा बैठक का आयोजन मंगलवार को शाउमावि भटगाँव में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष भटगाँव सूरज गुप्ता उपस्थित रहे। आयोजन प्राचार्य नेतृत्व में किया गया।

बैठक में अतिथि सूरज गुप्ता ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित वातावरण का होना जरूरी है। इसके साथ ही बच्चों की दिनचर्या भी सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। स्कूल से घर लौटने पर बच्चों से यह जरूर पूछें कि विद्यालय के किस अध्यापक ने क्या पढ़ाया। बैठक में प्राचार्य व अन्य शिक्षकों ने पालकों के साथ शिक्षा से संबंधित 12 बिंदुओं पर चर्चा कर पालकों को विद्यालय से जुड़े रहने का आग्रह किया।

 पालक शिक्षक बैठक में शिक्षकों ने बच्चों की शिक्षा से संबंधी सभी विषयों की जानकारी दी। शिक्षकों ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की। साथ ही शासन की सभी प्रकार की योजनाओं छात्रवृत्ति, निशुल्क गणवेश, निशुल्क पुस्तक प्राप्त करते के लिए प्रेरित किया।
To Top