@छत्तीसगढ़//प्रतापपुर)
मामला प्रतापपुर के ग्राम पंचायत मसगा के कामतादत्त प्रजापति का घर एक साइड का दीवाल पूरी तरह गिरा
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार हवा पानी के साथ मुसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई थी लगभग सप्ताह भर तक मूसलाधार बारिश होने से कई मिट्टी का घर छतिग्रस्त व गिरने की खबर मिला है मामला प्रतापपुर के ग्राम पंचायत मसगा में कामतादत्त प्रजापति का घर एक साइड से पूरी तरह दीवाल, खपरा, कंडी सहित गिर गया है। दो परिवार उसी घर के कमरे में सोए हुए थे और घटना होने से बाल बाल बच्चे यह घटना 24 अगस्त 2024 रात्रि 2 बजे का है। मसगा पंचायत हाथी प्रभावित क्षेत्र है हाथियों का विचरण इसी क्षेत्र में अधिक रहता है। इसलिये किसान का घर गिरने से डर का भय हमेशा बना है कि हाथी घर मे घुस कर घटना का अंजाम न दे।
कामतादत्त प्रजापति का कहना है कि मुसलाधार बारिश होने से घर गिर गया हम शासन- प्रशासन से मांग करते है कि घर का मुआवजा प्रदान करे ताकि घर को बना सके।