लगातार हो रही झमाझम बारिश ने छतरियों व रेन कोट की बिक्री बढ़ा दी है। बाजारों में दुकानों पर प्रमुखता से छतरी व रेनकोट सज गए हैं व इन्हें अच्छी संख्या में ग्राहक मिल रहे हैं। रेनकोट से भी ज्यादा वेराइटी इस समय छतरीयों में देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं झमाझम बारिश के बीच बाज़ार में इनके जबरदस्त डिमांड भी देखा जा रहा है। लोगो की लगातार मांगों को देखते हुए व्यापारी माल की उपलब्धता सुनिश्चित करने में लगे है। बाजार में छाते व रेन कोट की जबरदस्त मांग होने लगी है। ग्राहकों में इनकी मांग बढ़ने के साथ ही विक्रेता भी खुश हो रहे हैं व वे नया स्टाक मंगवा रहे हैं।
इस बारे में बात करते हुए बैकुंठपुर जिला मुख्यालय, कुमार चौक स्थिति सिददीकी साड़ी सेंटर के व्यवसाई अरीश सिददीकी कहते हैं कि अभी तक रेनकोट व छातों की बिक्री नहीं हो रही थी, लेकिन इस हफ्ते लगातार हो रही बरसात से इसकी मांग बढ़ गई है। उनके मुताबिक उन्होंने इस साल के नए स्टाक की लेटेस्ट डिजाइन एवं वेरियंट्स के छाते एवं रेनकोट मंगवा लिए है जो दुकान में बिक्री हेतु उपलब्धता है। रेन कोट व छाते विभिन्न रंगों के हैं तथा लेटेस्ट स्टाइल ग्राहकों को लुभा रहे हैं। अरीश के मुताबिक उन्होंने दाम नहीं बढाए हैं, बल्कि जायज कीमतों में छातों को बेच रहे हैं। बच्चों की रेनकोट की वेरायटी सबसे अधिक है। बच्चों के छोटे छाते तथा रंग बिरंगे रेन कोट की बिक्री तेज हुई है। उनके मुताबिक रेन कोट काले व ब्राउन रंग से निकल कर रंग बिरंगा हो गया है और बेहद आकर्षक डिजाइन में बच्चों को काफी पसंद आ रहा है। बच्चे पीले, लाल व ट्रांसपेरेंट रंगों में छाते व रेनकोट लेना पसंद कर रहे हैं, तो युवा भी विभिन्न रंगों के संयोजन वाले छाते तथा कार्टून कैरेक्टर तथा रंगीन डिजाइनों वाले ट्रांसपेरेंट रेनकोट लेना पसंद कर रहे हैं। बाजार में छातों की कीमत 100 रुपये से शुरु होकर 800 रुपये तक तथा रेनकोट 250 रुपये से शुरु होकर 2000 रुपये तक है। रेनकोट में पूह, सिंड्रेला, मिकी व मिनी माउस, छोटा भीम, डोरेमोन व बार्बी आदि कार्टून कैरेक्टर बच्चों को पसंद आ रहे हैं। फिलहाल दूकान में शार्क, सिटिजन,केके,बांसडांडी,केसी पॉल ,आरेंज, कृष्णा, किंग फिश कंपनी के छाते तथा ज़ील कंपनी के रेनकोट भरपूर मात्रा में उपलब्ध है।