CG "आरंग सरकारी अस्पताल लगातार कामयाबी के करीब पहुंचते हुए... बी एम ओ डॉक्टर अंनत ने किया प्रदेश की जनता से अपील.. देखें??

CG "आरंग सरकारी अस्पताल लगातार कामयाबी के करीब पहुंचते हुए... बी एम ओ डॉक्टर अंनत ने किया प्रदेश की जनता से अपील.. देखें??

@छत्तीसगढ़!!

जैसे ही मौसम बदला कई प्रकार की मौसमी बीमारी फैलने की संभावनाये बढ़ जाती है,खासकर बरसात के मौसम मे स्वास्थ्य विभाग पुरी तरह से अलर्ट रहते है,और साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कई प्रकार की योजनाये भी चलते रहती है वर्तमान मे ( 1 ) गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा जिसमे प्रदेश की जनता को उलटी दस्त से बचने के उपाय,स्वच्छता सबंधी प्रचार प्रसार किया जाता,जीवन रक्षक घोल/ओ आर एस घोल का उपयोग सबंधी जानकरिया जनता तक पहुंचाया जाता है. ( 2 ) शिशु संरक्षण माह जिसमे बच्चो की टीकाकरण,गर्भवती माताओ की जाँच के साथ साथ छ माह से पांच साल के बच्चे को खुन की कमी से बचाने के लिए आयरन सिरप व 9 माह से पांच साल तक के बच्चे को रतौंधी से बचने के लिए विटामिन A की खुराक दी जाती है,व कुपोषण से ग्रसित बच्चो की पहचान कर उच्च संस्था कुपोषण दूर करने के लिए भेजा जाता है साथ ही ( 3 ) जनसंख्या स्थिरिकरण पखवाड़ा 

*जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में जारी है इस कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ की बढ़ती जनसंख्या पर रोक लग सके इसके लिए योग्य दम्पति को पुरुष नसबंधी,महिला नसबंधी एवं बच्चो मे अंतराल रखने के लिए ओरल पिल्स,निरोध,कॉपर टी की उपयोग के लिए प्रेरित करते है, आरंग ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विजयलक्ष्मी अनंत से बात करने पर कहा गया की इसके लिए ब्लॉक के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सास बहु सम्मेलन,मोर मितान मोर संगवारी कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार व्यापक स्तर पर किया गया है,जनता को जागरूक करने मे समस्त फिल्ड कर्मचारी आर एच ओ,सी एच ओ,PHC मे स्टॉफ नर्स,आर एम ओ,मेडिकल ऑफिसर सभी का योगदान के पश्चात आज इस सत्र की पखवाड़ा मे पहले एक हि दिन मे डॉक्टर संजय नवल व डॉक्टर भुआर्य द्वारा 43 पुरुष नसबंधी 17 जुलाई को हुआ तो साथ हि 24 जुलाई को 19 पुरुष नसबंधी हुई,अब तक टोटल 66 साथ हि महिला नसबंधी डॉक्टर आनंदी टोप्पो के माध्यम से इस पखवाड़ा मे 56 एवं अब तक 88 ऑपरेशन महिलाओ का हुई है इस उप्लब्धि के लिए सभी स्टॉफ ,मितानिन बधाई के पात्र है, इसी बीच रायपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथलेश चौधरी ने आरंग के समस्त स्टॉफ को बधाई दिये और कहा की स्वास्थ्य विभाग के समस्त योजनाओं को ग्रामीण जनता तक पहुचाये और सहयोग प्रदान करते रहे,स्वास्थ्य लाभ देते रहे और अपने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम की टारगेट अचीव करते रहे,साथ हि रायपुर जिले मे टोटल 151 पुरुष नसबंधी एवं 2093 महिला नसबंधी अब तक 2024-25 मे हो चुका है जो गर्व का विषय है ,वही परिवार नियोजन जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रीति नारायण ने कहा की जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मे आरंग विकासखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग ने जो उपलब्धि हाशिल हुआ है उसे प्रेरणा लेने की बात कही,ऐसे हि समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर जनता को जागरूक करने की बात कही साथ समस्त स्टॉफ को बधाई दिये  

आरंग बी एम ओ डॉक्टर विजय लक्ष्मी अनंत ने प्रदेश की जनता से अपील किया है की वर्तमान मे मौसम परिवर्तन की वजह से मौसमी बीमारी की संभावनाएं बनी हुई है,बरसात की वजह से उल्टी दस्त,वाइरल फीवर,जुकाम,मच्छरो की वजह से मलेरिया की संभावनाये बनी हुई है,इन सभी से बचने के लिए आप सभी पानी उबाल कर पिये, गर्म ताजा भोजन खाये,बासी खाना खाने से बचे,अपने आस पास पानी मे मच्छर न हो उसका ध्यान रखे,और कोई बीमार है तो त्वरित स्वास्थ्य केंद्र मे अपना इलाज करवाए

साथ ही आरंग ब्लॉक के हितग्राही जिसका आयुष्मान कार्ड नही बना है ,त्वरित स्वास्थ्य केंद्र मे सम्पर्क कर बनवाये

To Top