CG कोरिया "आखिर किसकी लापरवाही से किसानों को नहीं मिल पा रही है ,शासन की इस बड़ी योजना का लाभ... इस नेता ने उठाई आवाज.. देखें?

CG कोरिया "आखिर किसकी लापरवाही से किसानों को नहीं मिल पा रही है ,शासन की इस बड़ी योजना का लाभ... इस नेता ने उठाई आवाज.. देखें?


किसानों को हों रही  समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने उठाई आवाज


तहसील पोंड़ी बचरा क्षेत्र के अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का नया पंजीयन कराये जाने हेतु कलेक्टर कोरिया व उप संचालक कृषि कोरिया को ज्ञापन सौंपा 


@बैकुंठपुर/कोरिया/संतोष कुमार सूर्यवंशी)

 कलेक्टर कोरिया व उप संचालक कृषि कोरिया को युवा कांग्रेस कोरिया के जिलाध्यक्ष राम सजीला यादव द्वारा ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया गया कि जिला कोरिया (छ०ग०) के तहसील क्षेत्र पोंड़ी (बचरा) में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पोर्टल में आई०डी० जारी किया गया है, परन्तु पोर्टल व आई०डी० में गांवों का नाम दर्ज नहीं होने से पोंड़ी (बचरा) तहसील के अन्तर्गत आने वाले गांवों को नया पंजीयन का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि कोरिया व मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के अन्य तहसीलों में सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है, 

उपरोक्त पोर्टल में आई०डी० जारी कर दिया गया लेकिन गांवों का नाम दर्ज नहीं होने से नया पंजीयन नहीं हो पा रहा है जिससे किसानों को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और किसान लाभ प्राप्त करने से वंचित हैं, 

इसको तत्काल चालू कराने से पोंड़ी (बचरा) तहसील क्षेत्र के सभी अपंजीकृत किसान नया पंजीयन कराकर योजना का लाभ ले सकेंगे।


To Top