CG ब्रेकिंग "आखिर क्यू हैं कांग्रेस के नेता BJP शासन से परेशान.. मिलकर करेंगे विधानसभा का घेराव... बैठक सम्पन्न... देंखे??

CG ब्रेकिंग "आखिर क्यू हैं कांग्रेस के नेता BJP शासन से परेशान.. मिलकर करेंगे विधानसभा का घेराव... बैठक सम्पन्न... देंखे??


क्या भाजपा वाक्य में जनविरोधी है..??

विधानसभा घेराव की रणनीति एवं तैयारी के लिए कोरिया कांग्रेस कार्यालय में हुई संपन्न बैठक

24 जुलाई 2024 को होने वाले विधानसभा घेराव पर कांग्रेसजानो की भागीदारी की गई सुनिश्चित

@छत्तीसगढ़//संतोष कुमार सूर्यवंशी)

 छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम वित्तमंत्री स्वर्गीय डॉ. रामचंद्र सिंह देव जी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समस्त कांग्रेसजनो ने विनम्र श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात भाजपा सरकार के खिलाफ आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की  अध्यक्ष के निर्देशानुसार कोरिया जिले के प्रभारी पूर्व विधायक  रामदेव राम के उपस्थिति में कांग्रेस कार्यालय बैकुंठपुर राजीव भवन में बैठक हुई जिसमें 24/07/2024 को राजधानी रायपुर में विधानसभा का घेराव किए जाने के संबंध में चर्चा किया गया तथा कोरिया जिले के समस्त कांग्रेस  पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई और साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर 24 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में राजधानी रायपुर में पहुंचने का आह्वान किया।

बैठक में जिला अध्यक्ष कोरिया प्रदीप गुप्ता, पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, महामंत्री बृजवासी तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, अशोक जायसवाल, चंद्र प्रकाश राजवाड़े भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र तिवारी, बिहारी लाल राजवाड़े, साहेब सिंह, रकिबा बेगम, संगीता राजवाड़े, संजोती, यूसुफ इराकी, शाहब अख्तर, गणेश राजवाड़े, विकाश श्रीवास्तव, रियाजउद्दीन, रामकृष्ण साहू, सौरभ गुप्ता, राजीव गुप्ता, राम सजीला यादव, संतोष सूर्यवंशी, संतोष गोयन, विजय, संजय, राजेश कुर्रे, अंकित गुप्ता, रामसाय, सोहन, अशर्द इरफान अन्य कोंग्रेसजन मौजूद रहे।

To Top