रामानुजनगर थाना के नए थाना प्रभारी बने राजेंद्र साहूI

रामानुजनगर थाना के नए थाना प्रभारी बने राजेंद्र साहूI

शशि रंजन सिंह


शशी रंजन सिंह

*सूरजपुर ( जिला ब्यूरो चीफ) :--सूरजपुर पुलिस अधीक्षक एमआर अहीरे ने  राजेंद्र साहू को रामानुजनगर थाना का नया थानेदार बनाया है। वहीं थाना प्रभारी प्रकाश राठौर को एसपी ने हटाते हुए उन्हें सूरजपुर जिविशा का प्रभारी बनाया है।जानकारी के अनुसार बुधवार को अंबिकापुर एसीबी की टीम ने रामानुजनगर थाना ए एस आई माधव सिंह और रिश्वत लेने में सहयोग करने वाले मोहमुद्दीन को गिरफ्तार किया था।जिसकी वजह से एसपी ने निरीक्षक राठौर को हटाया वही निरीक्षक राजेंद्र साहू को रामानुजनगर थाने का नया थानेदार बनाया है।
To Top