कोरिया/ पटना- ऑल इंडिया कराटे चेम्पियनशिप का आयोजन विगत 22 से 23 जून तक लखीराम मेमोरियल हॉल बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक सुशांत शुक्ला के आतिथ्य में सम्पन्न हुई उक्त प्रतियोगिता शोतोकान कराटे छत्तीसगढ़, राज्य कराटे संघ सम्बद्ध छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में किया गया था जिसमे राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष वरुण पाण्डेय, महासचिव वीरेंद्र डडसेना, कुमार गौरव, कोषाध्यक्ष रूखमणी रानू के नेतृत्व में 125 महिला, पुरूष खिलाड़ियों के दल ने भाग लेकर काता, कुमिते, के विभिन्न आयु एवं वजन समूहो में- कोरिया जिले के अमन यादव ने सिल्वर मैडल जीतकर रनई गाव का नाम रोशन किया टीम के 05 खिलाड़ियों ने जीतकर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किए हैं।
पदक विजेता की सूची- कुमिते मे अमन यादव ने जीता सिल्वर, देवेन्द्र कुर्रे, अंशुल सिंह, मनोज भास्कर,
देवेन्द्र कुरे ने कुमिते और काता में गोल्ड मेडल जीते
देवेन्द्र कुरे गोल्ड मेडल जीतकर महोरा गांव को रोशन किया अमन यादव और देवेन्द्र कुर्रे दोनो ने मिलकर अपने शहर और घर का नाम रोशन किया जिनके कोच देवेन्द्र कुरे ने हर्ष व्यक्त किया।