Crime "क्या स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा आदिवासी महिलाओं की जान से किया जा रहा है खिलवाड़.. देंखे?

Crime "क्या स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा आदिवासी महिलाओं की जान से किया जा रहा है खिलवाड़.. देंखे?

@/mp!!

 समीपस्थ ग्राम पंचायत बामनिया का एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है बामनिया के मस्जिद मोहल्ले में भुनेश्वर यादव उर्फ लाला पिता भागीरथ यादव के द्वारा अपने घर पर अवैध क्लिनिक संचालन कर आदिवासी महिलाओं एवं आम जनता की जान से खिलवाड़ कर स्वास्थ्य विभाग के नियमों को खुलेआम चुनौती दे रहा है। इस फर्जी झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत करता झमक लाल पिता देवराम पटेल ने एक पत्र लिखकर इस फर्जी क्लीनिक के संचालक पर कार्रवाई हेतु शिकायत माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं जिला चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग जिला झाबुआ एवं पेटलावद सिविल हॉस्पिटल पेटलावद के बीएमओ को इस फर्जी झोलाछाप डॉक्टर के बारे में शिकायत की लेकिन आज दिनांक तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस फर्जी क्लिनिक संचालक भुवनेश्वर उर्फ लाला यादव के ऊपर कारवाई करने के बजाय पूरे मामले में लिपा प़ोती करने में लगे हुए हैं जबकि शिकायतकर्ता के द्वारा कई गंभीर आरोप मय दस्तावेज के साथ लगाए गए हैं। भ्रूण हत्या पर प्रतिबंध होने के बाद भी इस फर्जी क्लिनिक संचालक झोलाछाप डॉक्टर लाला यादव के द्वारा प्रेगनेंसी नाशक गोलियां भी गर्भवती महिलाओं को खिलाकर 2 से 4 माह तक का गर्भ गिरा देता है और महिलाओं को ब्लीडिंग की गर्म गोलियां भी लिखता है जिसमें मेडिकल संचालक भी इस फर्जी डॉक्टर के गोरख धंधे में शामिल है जबकि यह प्रतिबंध गोलियां मेडिकल पर आसानी से उपलब्ध नहीं होती है उसके बावजूद भी इस फर्जी डॉक्टर एवं मेडिकल संचालक के द्वारा खुलेआम गोलिया गर्भवती महिलाओं को खिलाई जा रही है जोकि की फर्जी झोला छाप डॉक्टर लाला यादव स्वास्थ्य विभाग प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से आदिवासी महिलाओं के जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहा है।


*बीएमओ कटारा का कहना है कि*

इस संबंध में जब हमारे प्रतिनिधि के द्वारा पेटलावद सिविल हॉस्पिटल डॉक्टर बीएमओ कटारा से बात की गई तो उनका कहना था कि इस फर्जी झोलाछाप क्लीनिक संचालक एवं मेडिकल संचालक के खिलाफ शिकायत तो मिली है जिसकी जांच कमेटी भी बना दी गई है लेकिन आचार संहिता के चलते हम उस पर अभी कार्यवाही नहीं कर सकते जब हमारे प्रतिनिधि के द्वारा डॉक्टर कटारा से कहा गया कि कोई फर्जी डिग्री लेकर झोलाछाप डॉक्टर आम जनता की जान से खेल रहा है और आप आचार संहिता का बहाना लेकर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं तो बीएमओ डॉक्टर कटारा के द्वारा हमें आस्वस्थ किया गया कि हम 2 दिन बाद सोमवार तक किसी भी कंडीशन में उस फर्जी झोलाछाप डॉक्टर एव मेडिकल संचालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



@सोर्स -सोशल मीडिया 

To Top