Cg ब्रेकिंग "इस पंचायत में हुआ अभी तक इतना मतदान... देंखे?

Cg ब्रेकिंग "इस पंचायत में हुआ अभी तक इतना मतदान... देंखे?

कोरिया जिला के बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरी में अभी तक हुआ 50% मतदान
और ग्राम पंचायत डकईपारा पर में लगभग अभी तक 54%  मतदाताओं ने वोट दिया है इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं ने वोट दिया है यह जानकारी दोनों पंचायत में उपस्थित पीठासीन अधिकारी ने बताया

 लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई, मंगलवार को हो रहा है। इस चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर चुनावी मैदान में खड़े हुए कुल 1331 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक चलेगा।


To Top