इस नौतपे की गर्मी में लोग तप तो रहे है लेकिन नौतपा का साथ देने में विद्युत विभाग भी पीछे नहीं है। विगत कुछ दिनों से पटना नगर एवम आसपास के ग्रामीण अंचलों में विद्युत की नियमित विवरण नही होने तथा असामयिक कटौती के कारण आम जन मानस एवम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सुधार करने के लिए एनएसयूआई कोरिया के जिला उपाध्यक्ष फरोग सिद्दीकी और जिला उपाध्यक्ष राकेश साहू ने अपने साथियों के साथ ज्ञापन सौंपा और अगर हफ्ते भर के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किए जाने की स्तिथि में कांग्रेस कार्यकर्ता एवम पटना ग्राम वासियों द्वारा बिजली ऑफिस के घेराव की बात कही।
फरोग सिद्दीकी ने कहा की लगातार हो रही बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है। व्यापारियों को व्यापार करने में दिक्कत आ रही है। वोल्टेज की भी समस्या पटना क्षेत्र में आराही है। इन्ही सभी समस्याओं के निराकरण के लिए हमने विद्युत विभाग को ज्ञापन दिया है और अगर विभाग हफ्ते भर के अंदर विद्युत व्यवस्था को सही नही करता है तो विद्युत कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी खुद विद्युत विभाग की होगी।
इसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष फराेग सिद्दीकी, राकेश साहू, शागिल सिद्दीकी, मनीष पटवा, सुहैल खान, आशुतोष सोनी, अरमान खान, शुभम साहु, शिवम साहू, आरिफ खान, अरमान खान एवम NSUI के अन्य साथीगण उपस्थित रहे।