@कोरिया//छत्तीसगढ़!!
हसदो संस्कृति- भाईचारा संदेश यात्रा शांति, प्रेम, एका, भाईचारा, विकास, नदी, वृक्ष-शिक्षक, जीव- जंतुओ को मुक्ति संदेश के साथ 08 मार्च प्रातः 06 बजे पीथमपुर से आरंभ चापा, मड़वा, पहरिया, कनकी , कुदुरमार्ग, कोरबा, कटघोरा, चोटिया, कोरबी होते हुए पोडी बचरा, बैकुंठपुर, सोनहत होते हुए हसदेव उद्गम स्थल मेन्द्रा लक्ष्यी!
द्वितीय दिवस 09 मार्च को सोनारी निरीक्षण से चर्चा, नागपुर, अमृत धारा, मनेन्द्रगढ़ शहर, मनेन्द्रगढ़ गोदवाना मूर्ति पार्क, चिरमिरी हांडी बाबा, डोमनहिल, मंझौली रतनपुर होते हुए कोरबा चांपा से प्रस्थान। इस दौरान संदेश यात्रा के सहयोगी जीवन लाल यादव, महिलांग यादव, ऋषि मराबी, कैलाश पटेल, गोविंद महंत, भुनेस्वर सिंह, राम यादव, ओम प्रकाश चंद्रा, विक्रम यादव, रघुवर यादव, नागेश्वर तिवारी, होरीलाल यादव आदि शूटर और जन संवाद के माध्यम से संदेश देते हुए यात्रा कर रहे हैं।
10 मार्च को यह यात्रा चापचा से आरंभिक यात्रा हसदो संगम तक पहुंचेगी..