संतोष कुमार :-
@कोरिया//mcb!!
बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों व ग्रामीण जनों को हुई क्षति का सर्वे कराकर उचित मुआवजा प्रदान करने करने हेतु ज्ञापन सौपा।*
पोडी बचरा तहसील क्षेत्र में बारिश व ओलावृष्टि के कारण ग्रामीण जनों के मकान, घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हुए है एवं किसानों की दलहन, तिलहन, राई, चना, मटर, गेहूँ, मसूर, लहसून, प्याज, पौधे आदि की फसलों का व्यापक नुकसान हुआ है। आज तहसीलदार महोदय से मिलकर युवा कांग्रेस ने क्षेत्र में हुई नुकसान का सर्वे कराकर ग्रामीण जनो एवं किसानों को उचित मुआवजा क्षतिपूर्ति की मांग किया - भारतीय युवा कांग्रेस कोरिया जिलाध्यक्ष राम सजिला यादव