मंगलवार को एसपी आई.कल्याण एलिसेला ने आदेश जारी किया है। इसी क्रम मे निरीक्षक विमलेश दुबे को प्रभारी साईबर सेल से थाना प्रभारी सूरजपुर,निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ध्रुव को थाना प्रभारी सूरजपुर से प्रभारी साईबर सेल , निरीक्षक राजेन्द्र साहू कोथाना प्रभारी झिलमिली से थाना प्रभारी भटगाँव ,निरीक्षक फर्डीनंद कुजूर को थाना प्रभारी भटगॉव से थाना प्रभारी झिलमिली ,उ.नि. राजाराम राठिया को र.के. सूरजपुर से प्रभारी यातायात,स.उ.नि. धनंजय पाठक को चौकी प्रभारी लटोरी से र.के. सूरजपुर,ए एस आई सुनील सिंह को प्रभारी यातायात से चौकी प्रभारी लटोरी भेजा गया है।