CG "नामांकन रद्द होने पर रो पड़ी महिला प्रत्याशी...इस शहर में लगभग 5000 रिक्शा चालक... विरोध में सब नोटा पर देंगे वोट...देंखे??

CG "नामांकन रद्द होने पर रो पड़ी महिला प्रत्याशी...इस शहर में लगभग 5000 रिक्शा चालक... विरोध में सब नोटा पर देंगे वोट...देंखे??

@बिलासपुर//छत्तीसगढ़!!

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों चरणों के मतदान को लेकर उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं. नामांकन प्रक्रिया ने हुई त्रुटियों के कारण कईयों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. बिलासपुर में भी एक महिला उम्मीदवार का नामांकन रद्द किया गया है. ये महिला प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल की थी. हालांकि इनका नामांकन रद्द कर दिया गया है. नामांकन रद्द की जानकारी के बाद महिला का दर्द छलक पड़ा और आंसू निकल पड़े.

नामांकन रद्द होने से महिला ई रिक्शा चालक हीरा कश्यप के आंसू निकल पड़े. उन्होंने बताया कि, “ई रिक्शा चालकों को कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है. स्मार्ट सिटी के तहत उन्हें फ्रीचार्जिंग पॉइंट तैयार करके दिया गया है. लेकिन यहां सुविधाओं का अभाव है. हमें चार्जिंग पॉइंट एक दिया गया है, जबकि सैकड़ों ई रिक्शा चालक यहां चार्जिंग करने आते हैं. इस कारण सही समय पर चार्जिंग पॉइंट नहीं मिल पाता है. देरी होने पर यात्री नहीं मिलते. इसके अलावा ई रिक्शा चालकों को दोनों ही सरकारों ने यह वादा किया था कि ई रिक्शा खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी. हालांकि सरकारी बैंक उन्हें लोन नहीं देती और निजी बैंक में सरकार सब्सिडी नहीं देती. यही वजह है कि अधिक पैसा देकर ई रिक्शा खरीदना पड़ता हैं. इसके अलावा बहुत कम जगह पर ही ई रिक्शा के लिए स्टैंड तैयार किया गया है. रेलवे स्टेशन उन्हें जाने नहीं दिया जाता. इस पर जिला प्रशासन भी उनकी मदद नहीं करती. यही कारण है कि मैं चुनाव लड़कर अपने साथियों के लिए व्यवस्था करना चाहती थी.”

बताया जा रहा है कि बिलासपुर में लगभग 5000 ई रिक्शा चालक हैं. सभी जिले के अलग-अलग विधानसभा में निवास करते हैं. नामांकन रद्द होने से रिक्शा चालक नाराज हैं. सभी रिक्शा चालक इस चुनाव का का विरोध करने की चेतावनी दे रहे हैं. साथ ही नोटा में बटन दबाकर अपना विरोध दर्ज करने की बात कह रहे हैं.





@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top