आप आप को बता दे मनेंद्रगढ़ वन मंडल को केल्हारी रेंजर दुलार साय के द्वारा प्रभार नही दिया गया है सूत्रों से मिली जानकारी दुलार साय रेंजर 6 दिन कि अवकाश पर है अवकास के दौरान भारमुक्ति किया गया सरकारी नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है विशेष सूत्र से मिली जानकारी न्यायालय द्वारा दुलार साय रेंजर को दिनाक 6 को मिला (estey) डीएफओ ने बताया ऊपर से दबाव है आचार सहिता का हवाला दिया डीएफओ का मनमाना खेल रामसागर गुप्ता को दिया गया प्रभार जब की एमसीबी जिले में रेंजर के होते हुए प्रभारी रेंजर को दिया गया प्रभार जबकि हाल में ही दो प्रभारी रेंजर का प्रमोसन के होने के बाउजुद प्रभारी रेंजर को दिया गया प्रभार ऐसा क्या है जो डीएफओ के द्वारा कुछ दिनों पहले रेंजरों का प्रभार को लेकर सुर्खियों में थे सूत्रों से मिली जानकारी राज नीतिक खेल।
जल्द हो सकता है खुलासा
@सोर्स 'सोशल मीडिया!