छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी बहुमूल्य संस्कृति को समेटे हुए हमारी धरोहर है : विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू..l

छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी बहुमूल्य संस्कृति को समेटे हुए हमारी धरोहर है : विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू..l

@महासमुंद//छत्तीसगढ़!!

विधानसभा सिरपुर क्षेत्र के ग्राम पासिद और खरसा में आयोजित छत्तीसगढ़ी नाच गम्मत कार्यक्रम के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

जिसमें विधायक प्रत्याशी अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ,

 आयोजन समिति व ग्रामीणों के द्वारा तुषार साहू का चंदन, गुलाल, फुल माला पहनकर भव्य स्वागत किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी बहुमूल्य संस्कृति को समेटे हुए हमारी धरोहर है। नाचा गम्मत, जिसमें हमारे क्षेत्र के प्रसिद्घ कलाकारों के द्वारा अपनी हास्य अदाकारी, उनके भावपक्ष, नाचा पार्टी का उद्देश्य हमारे मानव समाज में निहित विभिन्न बुराइयों के प्रति लड़ने के लिए, आगे आने के लिए प्रोत्साहित करती है।

उन्होंने इस आयोजन के लिये आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया

To Top