CG कोरिया "सरपंच के गुंडागर्दी से तंग इस वार्ड के ग्रामीण...सरपंच ने कहा:-आपके पास पानी जाए या ना जाए इससे कोई मतलब नहीं..आगे राज ने बताया कि - वार्ड में हेंड पम्प के लिए आई गाड़ी को मना करके वापस बिना ख़ुदाई किये भेज दिया..देंखे.??

CG कोरिया "सरपंच के गुंडागर्दी से तंग इस वार्ड के ग्रामीण...सरपंच ने कहा:-आपके पास पानी जाए या ना जाए इससे कोई मतलब नहीं..आगे राज ने बताया कि - वार्ड में हेंड पम्प के लिए आई गाड़ी को मना करके वापस बिना ख़ुदाई किये भेज दिया..देंखे.??

@कोरिया//छत्तीसगढ़!!

ग्राम पंचायत में कई मामले देखने को मिलते हैं मगर इस पंचायत में मामला गंभीर है ग्रामीणों ने कहा जब यह हैंड पंप हमारे वार्ड के लिए आया था तो हमारे वार्ड में ना लगे यह क्यों बोल रहे गुलाब सरपंच..??

नाहीं गुलाब सरपंच ने ग्रामीणों को आदेश सूची दिखाई नाही उचित जगह हेड पंप को लगने दिया..??

नल जल योजना का लाभ भी नहीं दिला पा रहीं शासन प्रणाली के लोग..??

आगे वार्ड के निवासी राजकुमार देवांगन ने मीडिया से संपर्क करते हुए गांव में जो घटनाएं घटित हुई उन घटनाओं को लिखित में व्हाट्सएप के जरिए मीडिया को बताया जिसमें कई सवाल शासन प्रशासन व्यवस्था पर खड़ी की देखें



C.G. डकई पारा में वार्ड क्रमाक ४ में कुछ दिन पहले नल जल योजना चालू किया गया था ।। पर वह पानी वार्ड क्रमांक ४ में नही दिया जाता था । पर वार्ड क्रमांक ४ के लोग वहां पानी चालू करने जाते थे तो वहा पानी चालू करने नही दिया जाता था ।। जिस कारण वार्ड क्रमांक ४ के लोग कलेक्टर आपिस में एक माह पहले जन दर्शन आवेदन दिया गया था ।पर आज। कोई कारवाही नही और न कोई मौका जांच हुआ है ।और आज भी वहा के लोग पानी के लिए प्रशान है ।। वहा के सरपंच और उप सरपंच के पास जाने से जब उनसे बाते बोलने से वे।कहते है आपके पास पानी जाए या ना जाए इसे हमे कोई मतलब नही है ।। पर कुछ दिन पहले हमारे वार्ड क्रमांक (४) में( हेन्डप्म) के लिए आवेदन दिया गया था ।। जिससे आज दिनाक २८/९/२०२३ को वार्ड क्रमांक (४) के लिए आया था ।पर हमारे ग्राम पंचायत के सरपंच गुलाब चंद पैकरा और बंटेस्वर (दृवे,दी ) खुदवाने से मना कर दिए और उनका कहना है की वार्ड क्रमांक (४) में हम नही खोदने देगे और ऐसा कहकर खोदने वाली गाड़ी को सरपंच और बंटेस्वर द्रीवेदी वापस ले गए ।।हम वार्ड क्रमांक (४) के ग्रामीण जन का कहना है की ए पानी की समस्या को सरकार दूर करे 🙏

To Top