ग्राम पंचायत स्कूल पारा कटोरा पर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी गणेश उत्सव पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन समिति द्वारा रखा गया था, जिसमे ओपनिंग मैच कोरबा, बसदेई, सतपता, विशुनपुर देवनगर,नेवरा,नानभान,के मध्य आज कबड्डी का शुभ आरंभ फीता काट कर किया गया, जिसमें आज के मुख्य अतिथि के रूप पर,पूर्व प्रधान पाठक राजेंद्र पांडे ,रामलाल राजवाड़े ,चेतन राजवाड़े , बनसकुमार, सुदरसाय, रामनाथ,राजेशकुमार,एवं ग्राम के बैगा व साथ मे ग्रामवासी उपस्थित रहे.।
कटोरा में चल रहे इस कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच 26/09/23 दिन मंगलवार को होना है जिसमे मुख्य अतिथि में पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े रहेंगे,साथ में पूर्व भाजपा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े ,पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के सत्यम साहू ,पूर्व प्रधान पाठक राजेंद्र पांडे ,साथ में ग्राम के वरिष्ठ गड़ उपस्थित रहेंगे,।
गणेश उत्सव समिति कटोरा के सदस्य
लक्ष्मी राजवाड़े,विजय राजवाड़े,सुनील राजवाड़े,देवी दयाल,राजेश राजवाड़े,गोरखनाथ,कमलेश,दीनानाथ,अजय, सुसील,रामसुभक,अर्जुन, घुरसाय,रामजन्म,दिनेश,रामलाल,लवकुमार,राजूराम,राधे, फेकू राम,सत्यनारायण, दूबे प्रसाद,प्रेम प्रकाश,अखिलेश ,।