CG युवा कॉंग्रेस "महंगाई से राहत दिलाना होनी चाहिए केंद्र की प्राथमिकता _ नागेश्वर यादव

CG युवा कॉंग्रेस "महंगाई से राहत दिलाना होनी चाहिए केंद्र की प्राथमिकता _ नागेश्वर यादव

@कोरिया//संतोष कुमार!!

बढ़ती महंगाई और आम जनता को हो रही परेशानियों को लेकर युवा कांग्रेस जिला महासचिव नागेश्वर यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है,उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से आमजन का जीना मुश्किल हो गया हैं,महंगाई से राहत ना देकर अपना नया जुमला परोसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आए थे,उन्होंने कहा कि आम आदमी का पेट राशन,सब्जी और दूध से भरता है, जो आज बहुत महंगा है,और जनता की पहुंच से बाहर हो रहा है।केंद्र सरकार ने जब से दूध दही आटा एवं अन्य चीजों पर जीएसटी लगाया है,तब से कीमतें और बढ़ रही है। पेट्रोल डीजल के दाम अब तक के इतिहास में सबसे महंगा है,जबकि क्रूड ऑयल अभी सस्ता है।पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों से आम उपभोक्ता वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो रहे हैं,कच्चे तेल के दामों में 40% कमी का लाभ सीधे जनता को मिलना चाहिए।आम आदमी जीवन प्रयत्न विभिन्न तरह के टैक्स भरता है,और जीवन के अंतिम समय में सरकार की सुविधाओं की आशा करता है पर केंद्र की सरकार इस सुविधा को देने में विफल रही है।पूर्व की सरकारों ने रेलवे यात्रा में 40 व 60% की रियायत दी थी,जिसे केंद्र की मोदी सरकार ने छीन लिया है।

आज रेलवे किराया भी लगातार बढ़ रहा है,नागेश्वर ने कहा पीएम श्री मोदी अगर सच में छत्तीसगढ़ के जनता को राहत देना चाहते हैं,युवाओं छात्रों के लिए कुछ करना चाहते हैं,तो इस महंगाई को लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए, वरना उनके जुमलो को जनता जानती है,आज भी युवा अपने दो करोड़ नौकरी का इंतजार में है जो अब तक 9 सालों में 18 करोड़ हो चुकी है,मोदी सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश बहुत बढ़ चुका है,और आने वाले चुनाव में मतदाता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी ।।

To Top