@कोरिया//छत्तीसगढ़!!
मैं रामप्रताप साहू ग्राम पो-पंचायत रनई बनधवापारा थाना पटना तहसील बैकुंठपुर विकासखंड बैकुंठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ मेरे मां का फूल कुंवर साहू पिता राम लखन साहू जो कि मेरे मां के नाम से अटल आवास पास हुआ था। मैंने जब जनपद में जाकर जनपद कर्मचारी छाया सिंह से जानकारी लिया तो बोली कि पूरा सामान गिरवा लो एक हफ्ते में पैसा आपके मां के अकाउंट में चल जाएगा लेकिन आज तक 2 महीना हो गया पैसा अभी तक छाया सिंह ने नहीं चढ़ाई मेरा दो रूम का कच्चा का मकान था।उसमें से एक रूम तोड़ दिया यह सोच कर की एक हफ्ता में पैसा आ जाएगा तो अभी धीरे-धीरे करके बना लूंगा लेकिन जनपद कर्मचारी छाया सिंह ने आज तक पैसा नहीं चढ़ाई जांच करते हुए छाया सिंह के ऊपर कारवाही कराई जाए या तो उनको अन्यत्र स्थान भेजा जाए। इस तरह से गरीब परिवार को घर से बेघर कर दिया जा रहा है। यह केंद्र सरकार का सबसे बड़ी योजना है। सबको पक्का मकान दिलाने का वादा केंद्र सरकार के द्वारा किया गया है लेकिन राज्य सरकार इस योजना को दूध में दही मिला दिया है।