CG BIG BREAKING "स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों की प्रांतीय कोर टीम की बैठक में हुआ निर्णय..कांग्रेस सरकार की 71 विधायक से करेंगे भेट मुलाकात और सौंपेंगे अपने मांगो की ज्ञापन...-

CG BIG BREAKING "स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों की प्रांतीय कोर टीम की बैठक में हुआ निर्णय..कांग्रेस सरकार की 71 विधायक से करेंगे भेट मुलाकात और सौंपेंगे अपने मांगो की ज्ञापन...-

                  
                  

@छत्तीसगढ़//बस्तर//संतोष कुमार!!
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ अपने महाधिवेशन के बाद गांधी के आदर्शों को अपनाते हुए भेंट मुलाकात का* *रास्ता अख्तियार करेगी  स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता एवम संघ के प्रदेश स्तर की कोर टीम द्वारा* *कान्फ्रेस मीटिंग में यह निर्णाय लिया गया की  01 जुलाई से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 71 विधायको* *के साथ साथ मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों ,राज्यसभा व लोकसभा के सांसदों से मिलकर अपनी मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सौपेंगे ज्ञात हो कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया था लेकिन आज पर्यंत तक इस पर कोई निर्णय नही लिया जा सका है मार्च 2022 में 11 दिनों का आंदोलन संघ द्वारा किया गया था जिस समय माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के* *आश्वासन पर संघ ने हड़ताल वापस ले लिया था  अब मांगो के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य* *संयोजक कर्मचारी संघ गांधी के आदर्शों के साथ नफरत के* *बाजार में मोहब्बत की पैगाम लेकर विधायकों,सांसदों,मंत्री तक* *पहुंचकर ज्ञापन सौंपने का कार्य करेंगे* 

इस कांफ्रेंस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता जी के साथ ,प्रदेश सचिव* *प्रवीण ढिढवंशी,प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश जैशवाल,प्रदेश आईटी सेल प्रभारी* *सुरेश पटेल,प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरोज बाघमार, उपप्रांताध्यक्ष मिर्जा कासिम ,प्रदेश आईटी सेल सह प्रभारी संतलाल साहू,प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रकाश सिन्हा,सहसचिव जहांगीर खान,कोषाध्यक्ष शर्मा जी सामिल हुए* 
रायपुर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में रायपुर उत्तर के विधायक माननीय कुलदीप जुनेजा जी से सुबह 8:30 को भेट कर ज्ञापन दिया गया,उसके बाद 3: 30बजेके बाद कांग्रेस के रायपुर पश्चिम के विधायक एवम् संसदीय सचिव माननीय विकास उपाध्याय जी से मुलाकात कर ज्ञापन दिए,उसके बाद, रायपुर ग्रामीण के विधायक माननीय सत्यनारायण शर्मा जी से मुलाकात कर ज्ञापन दिए  और कांग्रेस के घोषणा पत्र को याद दिलाए गए,साथ ही स्वास्थ्य संयोजक के कार्य की जानकारी दिए की कैसे कम कर्मचारी में 5000 से 10000 की जनसंख्या को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाते है, कोरोना महामारी में जनता की सेवा करते हुए करोड़ों लोगों की जान बचाने में सहयोग किए,
वेतन विसंगति कमेटी ने भी स्वीकार किए की RHO की विषंगति है
जिस पर विधायक द्वारा त्वरित पत्र लिख कर मुख्यमंत्री को अनुपूरक बजट में मांग पूरा करने की पत्र जारी किए

*उपरोक्त जानकारी संघ के आईटी सेल प्रभारी सुरेश पटेल जी व सह प्रभारी संतलाल साहू जी ने दी है*

To Top